Ghar Shubh Ya Ashubh: प्रत्येक व्यक्ति का सपना होता है कि उसका अपना आशियाना हो, जहां वह सुकून के पल बिता सके. इसके लिए वह दिनरात मेहनत करता है और किसी तरह पैसे जोड़कर अपना मकान बनाता है. कई लोग अपने रहने के लिए बना-बनाया मकान या फ्लैट भी खरीदते हैं. इनमें से कुछ मकान तो लोगों के लिए बहुत शुभ साबित होते हैं और वहां जाते ही उनका भाग्य चमक उठता है. जबकि कुछ घर ऐसे होते हैं, जहां पर जाते ही लोगों की तकदीर ताले में बंद हो जाती है. उस घर में रहने से न केवल उनकी सुख-समृद्धि जाती रहती है बल्कि परिवार के लोगों की सेहत भी खराब रहने लगती है. ऐसे में सवाल ये उठता है कि कोई घर शुभ या अशुभ, इसकी पहचान कैसे करें. वास्तु शास्त्र में इसकी पहचान के 2 अचूक उपाय बताए गए हैं, जिन्हें आजमाकर आप जीवन में बहुत तरक्की कर सकते हैं.
मकान के शुभ या अशुभ होने की कैसे करें पहचान?
तुलसी का पौधा देता है संकेत
वास्तु शास्त्रियों के अनुसार, कोई पौधा शुभ है या अशुभ. इसकी पहचान करने के लिए आप अपने घर में तुलसी का एक पौधा लगा लें. इसके बाद रोजाना उसकी देखभाल करें और उसे खाद-पानी दें. इतनी देखभाल के बावजूद यदि वह पौधा सूख जाता है तो इसका मतलब है कि घर में नकारात्मक ऊर्जा का वास है, जो तुलसी को पनपने नहीं दे रहा है. ऐसे में आप समझ जाएं कि वह घर आपके रहने लायक नहीं है.
घर शुभ है या अशुभ, कैसे जानें?
किसी घर के शुभ या अशुभ का पता लगाने का एक दूसरा तरीका भी है. इसके लिए आप नजदीक की किसी नर्सरी में जाकर वहां से सफेद गुड़हल का एक पौधा लेकर आ जाएं. उस पौधे में फूल जरूर खिले होने चाहिए. इसके बाद उस पौधे को घर में उस जगह पर रख दें, जहां पर उसे साफ हवा, धूप और पानी मिलता हो.
24 घंटे तक करें इंतजार
इसके बाद आप 24 घंटे तक इंतजार करें. अगर 24 घंटे के अंदर ही वह फूल मुरझा जाए तो समझ लें कि कोई नकारात्मक शक्ति उस फूल को पनपने नहीं देना चाह रही. वह उसकी तरक्की को रोकने की कोशिश कर रही है. ऐसे में आप उस घर को वक्त रहते बदल लें तो बेहतर रहेगा वरना देरी करने पर आपको नुकसान भुगतना पड़ सकता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)