Holika Dahan ke Upay: होली को बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक माना जाता है. यह दो दिन का पर्व होता है, जिसमें पहले दिन होलिका दहन और दूसरे दिन रंग खेला जाता है. कई लोग होलिका दहन वाले दिन अनजाने में अग्नि में ऐसी चीजें डाल देते हैं, जो परिवार में संकट लेकर आती हैं. ऐसा करने से घर में नकारात्मक ऊर्जा हावी हो जाती है और ऐसे-ऐसे काम होने लगते हैं, जिसके बारे में पहले कभी सोचा भी नहीं होता. आइए जानते हैं कि होलिका दहन की अग्नि में कौन सी 4 चीजें कभी नहीं डालनी चाहिए.
होलिका दहन की अग्नि में कौन सी चीजें न डालें
सफेद चीजें
ज्योतिष शास्त्रियों के मुताबिक, होलिका दहन की अग्नि में सफेद चीजें कभी नहीं डालनी चाहिए. उस दिन किसी से सफेद चीजें लेना या देना भी वर्जित माना जाता है. ऐसा करने से जीवन में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ सकता है, जो संकट का सबब लेकर आता है.
पानी वाला नारियल
सनातन धर्म के विद्वानों के अनुसार, पानी वाले नारियल को पूजा में तो रखा जा सकता है लेकिन उसे गलती से भी होलिका दहन की अग्नि में नहीं डालना चाहिए. ऐसा करना अशुभ माना जाता है. इससे परिवार की सुख-समृद्धि पर विपरीत प्रभाव पड़ता है.
गेहूं की टूटी हुई बालियां
होलिका दहन की अग्नि में गेहूं की टूटी हुई बालियां कभी नहीं डालनी चाहिए. टूटी या सूखी हुई बालियां जलाने से दुर्भाग्य का आगमन हो सकता है. ऐसा करने से धन-धान्य का भंडार घट सकता है. साथ ही परिवार के सामने रोजी-रोटी का संकट आ सकता है.
टूटा हुआ अनाज
होलिका दहन की अग्नि में गेहूं-चावल या अन्य अनाज के दाने अर्पित करने का विधान है. लेकिन ध्यान रहे कि उस अनाज के दाने टूटे हुए नहीं होने चाहिए. ऐसा करना अशुभ माना जाता है. इससे परिवार को आर्थिक संकट झेलने पड़ते हैं और बीमारियां घर में प्रवेश कर सकती हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)