trendingNow12633620
Hindi News >>ऐस्ट्रो
Advertisement

Numerology in Hindi: शुक्र ग्रह का अति प्रिय वो मूलांक, जिस पर जिंदगी भर बरसती है अमीरी! महफिलों की होते हैं शान

Ank Shastra in Hindi: अंक शास्त्र के मुताबिक, हमारे जीवन पर जन्मतिथि का अहम रोल होता है. आज हम उस मूलांक के बारे में बताने जा रहे हैं, जिस पर शुक्र ग्रह की जमकर कृपा बरसती है और वह जीवनभर अमीरी का जीवन जीता है.   

Numerology in Hindi: शुक्र ग्रह का अति प्रिय वो मूलांक, जिस पर जिंदगी भर बरसती है अमीरी! महफिलों की होते हैं शान
Devinder Kumar|Updated: Feb 06, 2025, 04:58 AM IST
Share

How is the future of Mulank 6: अंक शास्त्र ज्योतिष की ही एक शाखा है, जिसमें किसी व्यक्ति की जन्मतिथि के आधार पर उसकी पर्सनेलिटी और भविष्य का अनुमान लगाया जाता है. इस शास्त्र में 1 से लेकर 9 अंकों का वर्णन मिलता है. ये सभी अंक किसी न किसी ग्रह का प्रतिनिधित्व करते हैं. दूसरे शब्दों में कहें तो प्रत्येक अंक पर किसी न किसी ग्रह का प्रभाव रहता है. आज हम आपको मूलांक 6 के बारे में बताते हैं. जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 6, 15 या 24 तारीख को हुआ हो, उसका मूलांक 6 माना जाता है. इस मूलांक के स्वामी ग्रह शुक्र हैं. वे ऐश्वर्य, वैभव और लग्जरी जीवन देने वाले ग्रह हैं. कहते हैं कि इस मूलांक के लोगों पर शुक्र की भरपूर कृपा बरसती है और वे खूब धन अर्जित करते हैं. आइए आपको मूलांक 6 के बारे में विस्तार से बताते हैं. 

इस फील्ड में काम करने से सफलता

अंक शास्त्र के अनुसार, जिन लोगों का मूलांक 6 होता है, वे रचनात्मक सोच के होते हैं. ऐसे लोग यदि फैशन डिजाइनिंग, मीडिया, फिल्म इंडस्ट्री, नाटक या मॉडलिंग में करियर बनाएं तो उन्हें सफलता की संभावना बलवती रहती है. अगर बिजनेस करना चाहते हैं तो फैशन बुटीक, जेवरात की दुकान, कपड़े की दुकान या लग्जरी आइटम का शोरूम खोलने पर ज्यादा फायदा हो सकता है. 

बनते हैं आकर्षक व्यक्ति के मालिक 

शुक्र ग्रह के प्रभाव की वजह से इस राशि के जातक लग्जरी जीवन जीते हैं. उनपर चारों ओर से धन बरसता है. वे कंजूसी करना पसंद नहीं करते और अपने आपको फिट रखने पर पूरा ध्यान देते हैं. ऐसे लोग मजाकिया स्वभाव के होते हैं और जहां भी जाएं, वहीं महफिल जमा देते हैं. उन्हें समाज में खूब मान-सम्मान हासिल होता है. वे घूमने-फिरने में भी आगे रहते हैं.

जिंदगी भर खेलते हैं नोटों से 

अंक शास्त्र के अनुसार मूलांक 6 के लोग जिंदगी भर नोटों से खेलते हैं. उनकी आय के कई सारे स्रोत बनते हैं, जिससे उन्हें परमानेंट आमदनी होती रहती है. वे महंगे कपड़े पहनते हैं और समय-समय पर अपनी गाड़ी बदलते रहते हैं. ऐसे लोग जिंदगीभर अमीर रहते हैं. वे अपने किसी भी शौक को मारते नहीं है और जिंदगी के हर पल को खुलकर एंज्वॉय करते हैं. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Read More
{}{}