trendingNow12853162
Hindi News >>ऐस्ट्रो
Advertisement

पति-पत्‍नी के सोने के लिए सबसे शुभ दिशा, घर में रोज बढ़ता है धन, प्‍यार भी कभी नहीं होता कम

Vastu Tips For Sleeping Direction: सोने की दिशा सही हो तो ना केवल नींद अच्‍छी आती है, सेहत अच्‍छी रहती है, बल्कि धन-दौलत और प्रेम भी बढ़ता है. वास्‍तु शास्‍त्र में पति-पत्‍नी के लिए सोने की सही दिशा और पोजीशन बताई गई है.

पति-पत्‍नी के सोने के लिए सबसे शुभ दिशा, घर में रोज बढ़ता है धन, प्‍यार भी कभी नहीं होता कम
Shraddha Jain|Updated: Jul 24, 2025, 11:56 AM IST
Share

Vastu Tips For Couple bedroom: पति-पत्‍नी के सोने की दिशा, उनके बेडरूम की स्थिति का उनके रिश्‍ते पर भी असर पड़ता है. यदि पति-पत्‍नी गलत दिशा में सोते हैं तो उसका नकारात्‍मक असर उनके वैवाहिक जीवन पर भी पड़ता है. घर की बरकत खत्‍म होती है. जानिए वास्‍तु शास्‍त्र में पति-पत्‍नी के बेडरूम को लेकर कौनसी दिशाएं और नियम बताए गए हैं. 

यह भी पढ़ें: क्रूरता की हद पार करेंगे शनि और मंगल, 28 जुलाई से सिंह समेत 4 राशि वालों के जीवन में छाएगा अंधेरा, होगा भारी नुकसान!

किस दिशा में होना चाहिए सिर? 

गलत दिशा में पैर करके सोने से वास्तु दोष पैदा होता है, जिससे पति-पत्‍नी के संबंधों में कड़वाहट आती है. प्रेम घटता है, साथ ही घर की सुख, शांति और समृद्धि पर भी असर पड़ता है. दंपत्ति के बीच हमेशा मतभेद रहते हैं. यदि बेमतलब झगड़े हों तो बेडरूम के वास्‍तु पर जरूर ध्‍यान देना चाहिए. साथ ही वास्‍तु के नियमों का पालन करना चाहिए. 

- वास्तु शास्त्र के अनुसार, दंपत्ति का बेड दक्षिण-पश्चिम दिशा में लगाया जाना चाहिए. ताकि सोते समय उनका सिर दक्षिण दिशा में और पैर उत्तर की ओर हो. 

- गलती से भी उत्‍तर दिशा में सिर करके ना सोएं. ऐसा करना बहुत नुकसान देता है. इससे नकारात्‍मकता बढ़ती है. तनाव बढ़ता है. नींद ना आने की समस्‍या होती है. बीमारियां घेर लेती हैं. 

यह भी पढ़ें: देश को चीरती सीधी रेखा में बने हैं 7 अद्भुत मंदिर! ये महज संयोग या अलौकिक संकेत?

पति को पत्‍नी के किस ओर सोना चाहिए

वास्‍तु शास्‍त्र के साथ-साथ धर्म में भी इस बारे में उल्‍लेख किया गया है. शास्‍त्रों में बताया गया है कि पत्‍नी को पति के किस ओर सोना चाहिए, पूजा-यज्ञ जैसे अनुष्‍ठानों में कहां बैठना चाहिए. 

- धर्म शास्‍त्रों में पत्‍नी को वामांगी कहा गया है, क्‍योंकि शिव जब अर्द्धनारीश्‍वर रूप में प्रकट हुए तो उसमें शक्ति रूप बाईं ओर था. इसलिए विवाह के समय फेरे और अनुष्‍ठान होते ही पत्‍नी को बाईं ओर बैठाया जाता है. 

- सोते समय भी पत्‍नी को बेड पर पति के बाईं ओर सोना चाहिए. ऐसा करने से घर में सुख, शांति और समृद्धि रहती है. 

यह भी पढ़ें: अगस्‍त से स्‍वर्ग सा सुख पाएंगे 3 राशि वाले लोग, सूर्य और केतु मिलकर देंगे अथाह धन, आसमान छुएगी प्रसिद्धि

(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

Read More
{}{}