Jyeshtha Purnima Lucky Rashiyan: हिंदू पंचांग के अनुसार साल का तीसरा महीना ज्येष्ठ माह होता है. इस माह में भगवान विष्णु की पूजा का विशेष महत्व बताया जाता है. ज्योतिष शास्त्रों में इस माह को अनेक कार्यों के लिए शुभ माना गया है. बता दें कि ज्येष्ठ माह की शुरुआत 24 मई से हुई थी और 22 जून को इसका समापन होने जा रहा है.
किसी भी माह की आखिरी तिथि पूर्णिमा तिथि होती है. बता दें कि ज्येष्ठ माह की पूर्णिमा इस बार 22 जून को पड़ रही है. इस दिन मां लक्ष्मी के साथ चंद्र देव की विशेष कृपा पड़ने वाली हैं. जानें इस दौरान कौन सी राशि के लोगों के लिए ये समय शुभ फलदायी रहने वाला है.
वृषभ राशि
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार वृषभ राशि वालों के लिए ज्येष्ठ पूर्णिमा विशेष रूप से खास रहने वाली है. बता दें कि इस दौरान ज्येष्ठ पूर्णिमा के स्वामी चंद्र देव की विशेष कृपा के योग बनते नजर आ रहे हैं. इस अवधि में इन जातकों को मानसिक आवेगों से मुक्ति मिलेगी और सकारात्मकता बढ़ेगी. शारीरिक रूप से स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. इस समय भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. आय के नए स्तोत्र बनते नजर आ रहे हैं. नए उपायों में सफलता मिलेगी और आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. इस समय अटके हुए काम पूरे होंगे. करियर के क्षेत्र में भी आ रही बाधाएं समाप्त हो जाएंगी. वहीं, व्यापार में लाभ होने के योग बनते नजर आ रहे हैं. लाइफ पार्टनर का पूरा सहयोग मिलेगा.
कर्क राशि
इस राशि के जातकों के लिए ज्येष्ठ माह की पूर्णिमा काफी लाभकारी रहने वाली है. इस दौरान पैतृक विवाद दूर हो सकता है. वहीं, इस अवधि में व्यापार के सिलसिले में विदेश जाने के योग बन रहे हैं. धन कमाने के नए स्तोत्र बनते नजर आ रहे हैं. धन प्राप्त होगा. पैतृक संपत्ति से भी इनकम बढ़ने के योग बनते नजर आ रहे हैं. तीर्थयात्रा पर जाने के योग बनते नजर आ रहे हैं. प्रेम संबंधों में मजबूती आएगी.
Rashifal: गुरुवार को गजकेसरी योग इन राशि वालों को बनाएगा मालामाल
धनु राशि
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार धनु राशि वालों के लिए ज्येष्ठ पूर्णिमा अनुकूल परिणाम प्रदान करेगी. ज्येष्ठ पूर्णिमा का चांद काफी फलदायी साबित होगा. अचानक धन प्राप्ति के योग बन रहे हैं. इस अवधि में कर्ज से मुक्ति मिलेगी. कारोबार में इस समय बढ़िया मुनाफा होगा. खुदरा व्यापारियों को रुके हुए धन की प्राप्ति होगी. प्राइवेट जॉब से जुड़े व्यक्तियों को इस समय नई नौकरी मिल सकती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)