trendingNow12631044
Hindi News >>ऐस्ट्रो
Advertisement

शक्तिशाली कवच की तरह काम करते हैं ये उपाय-मंत्र, छू भी नहीं पाती कोई समस्‍या

Astro Upay: ज्‍योतिष में कई ऐसे ताकतवर मंत्र और उपाय बताए गए हैं, जो समस्‍याओं से निजात दिलाते हैं. ये मंत्र जाप और उपाय करने से मुसीबतें दूर होती हैं.

शक्तिशाली कवच की तरह काम करते हैं ये उपाय-मंत्र, छू भी नहीं पाती कोई समस्‍या
Shraddha Jain|Updated: Feb 04, 2025, 02:20 PM IST
Share

Totke-Upay: कई बार जीवन मुसीबतों से घिरा नजर आता है और उनसे बाहर निकलने का कोई तरीका नहीं सूझता है. धर्म-शास्‍त्रों में कुछ ऐसे उपाय-टोटके और मंत्र बताए गए हैं, जो आपको ऐसे मुश्किल समय में बड़ी राहत दे सकते हैं. साथ ही इनमें से कुछ उपाय तो बेहद आसान हैं लेकिन चमत्‍कारिक फल देते हैं. जानिए कुछ ऐसे ही चमत्‍कारिक और ताकतवर उपाय. यदि आप बिना समस्‍याओं के उपाय करते हैं तो मुसीबतें आपसे हमेशा दूर रहेंगी. साथ ही आप पर देवी-देवताओं की कृपा बनी रहेगी.

यह भी पढ़ें: अपनी बात पर अड़े रहते हैं इन तारीखों में जन्‍मे लोग पर मुश्किलों से नहीं घबराते

शनि के कष्‍टों से राहत पाने का उपाय: यदि कुंडली में शनि खराब हैं और इसके कारण हर काम में रुकावट आ रही है. तो हर शनिवार को पीपल के पेड़ पर जल चढ़ाएं. इस दौरान अपनी समस्या कह दें. आपको राहत मिलने लगेगी.

आर्थिक समस्‍याओं से मुक्ति पाने का उपाय: यदि आप कड़ी मेहनत करने के बाद भी कर्ज और तंगी से परेशान हैं तो महालक्ष्मी मंदिर जाएं. वहां देवी लक्ष्‍मी को पीले चावल अर्पित करें और उन्हें अपने घर आने का निमंत्रण दें. साथ ही अपने घर में खूब साफ-सफाई रखें. मां लक्ष्‍मी जरूर आपके घर में प्रवेश करेंगी और आपकी आर्थिक समस्‍याएं दूर होंगी.

यह भी पढ़ें: तड़पाकर रख देगा ये साल, रो-रोकर कटेंगे अगले 11 महीने, जानिए 2025 की सबसे अनलकी राशियां

विवाह में आ रही बाधा दूर करने का उपाय: यदि बिना कारण बार-बार विवाह में बाधाएं आ रही हैं तो हर सोमवार को शिव जी को जल चढ़ाएं. साथ ही शीघ्र मनचाहा वर देने की प्रार्थना करें.

समस्‍याएं दूर करने का उपाय : बजरंगबली के मंदिर में जाएं. अगर दक्षिणमुखी बजरंग मंदिर हो तो बेहतर है. वहां जाकर अपनी समस्या बताएं व एक भारी पत्थर रख आएं. हनुमान जी सारे संकट दूर करेंगे.  जब आपकी समस्या का निदान होने पर उस पत्थर के वजन जितना प्रसाद चढ़ाएं.
 
नौकरी-व्‍यापार की समस्‍या दूर करने का उपाय: यदि करियर-कारोबार में बार-बार समस्‍या आ रही है तो मंदिर जाएं. भगवान विष्‍णु व मां लक्ष्‍मी की प्रतिमा के सामने खड़े हों और उन्‍हें अपनी समस्‍याएं बताकर समाधान करने की प्रार्थना करें. संभव हो तो प्रसाद चढ़ाएं.

(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Read More
{}{}