trendingNow12199496
Hindi News >>ऐस्ट्रो
Advertisement

Jyotish Upay: भाग्य चमका देगा गौ माता का आशीर्वाद, गऊ को प्रसन्न करने के लिए रोजाना करें ये छोटा सा काम

Jyotish Upay For Cow: हिंदू मान्यताओं के अनुसार समुद्र मंथन के दौरान गौ माता भी उसमें से निकली थीं. जिन्हें हिंदू धर्म में सबसे पवित्र और शुभ पशु माना जाता है. लेकिन गौ माता का आशीर्वाद कैसे प्राप्त कर सकते हैं आइए इसके बारे में विस्तार में जानें.

 
cow pujan benefits
cow pujan benefits
shilpa jain|Updated: Apr 11, 2024, 03:05 PM IST
Share

Gau Pujan Benefits: हिंदू धर्म में कई ऐसे पशु पक्षी हैं जिन्हें काफी शुभ और पवित्र माना जाता है. कई धार्मिक कार्य में तो इन्हें खासकर पूजा भी जाता है. जैसे कि गाय जो कि समुद्र मंथन के दौरान निकली थीं तभी से ही उनकी पूजा अर्चना की जाती है.

बता दें कि गाय को माता के रूप में भी पूजा जाता है. दरअसल हिंदू धर्म के अनुसार गौ माता में सभी देवी देवताओं का वास होता है. यही कारण है कि किसी भी धार्मिक कार्य जैसे गृह प्रवेश या फिर विवाह के कार्यक्रम में गौ माता की विशेष पूजा की जाती है. लेकिन एक आम व्यक्ति को यह ठीक से ज्ञात नहीं है कि कैसे गौ माता का आशीर्वाद प्राप्त किया जा सकता है. चलिए विस्तार में गौ माता की कृपा पाने के तरीके के बारे में जानते हैं.

Chaitra Navratri सुहागिन महिलाएं इन 3 विशेष उपाय को कर बढ़ा सकती हैं पति का पैसा, होगा भाग्योदय
 

गौ माता के इस उपाय से मिलेगा ग्रह दोष से छुटकारा

हिंदू मान्यताओं के अनुसार यदि व्यक्ति गौ माता को रोटी के साथ गुड़ का सेवन कराता है तो यह शुभ माना जाता है. दरअसल ऐसा करने से व्यक्ति को कुंडली के ग्रह दोष से छुटकारा मिलता है. इतना ही नहीं यदि व्यक्ति की तरक्की में कोई बाधा आ रही है तो वह भी इस उपाय से दूर हो जाएगी. यदि गाय के गले और पीठ को सहलाएंगे तो उसे यह खास पसंद है. ऐसा करने से भी गौ माता का आशीर्वाद प्राप्त होता है.

बिल्ली के इन संकेतों को न करें अनदेखा, बुरा समय आने का हो सकता है इशारा
 

रोज जरूर करें ये काम

यदि व्यक्ति रोज खुद खाना खाने से पहले बने हुए खाने में से पहला निवाला गाय को देता है तो इससे आर्थिक स्थिति में सुधार आने लगता है. वहीं कुंडली में यदि बुध ग्रह अशुभता है तो प्रतिदिन गाय को हरा चना जरूर खिलाएं. ऐसा करने से घर में सुख और शांति बनी रहती है.

घर के मंदिर में रखें गौ माता की तस्वीर

घर के मंदिर में गाय की तस्वीर रखना शुभ माना जाता है. ऐसा करने से देवी देवता खुश होते हैं. इतना ही नहीं यह घर में सकारात्मकता बनाए रखता है. प्रतिदिन हो सके तो गौ माता की इस तस्वीर की पूजा जरूर करें, ऐसा करने से पुण्य की प्राप्ति होगी.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Read More
{}{}