Kankhajura in Vastu: बारिश में कनखजूरा निकलना सामान्य बात है. ढेर सारे पैरों वाला यह कीड़ा आमतौर पर लाल, मरून और काले रंग का होता है, जो रेंग कर चलता है. इस कारण कनखजूरा देखकर लोग डर जाते हैं. कई लोग तो कनखजूरा को मार ही देते हैं. जबकि ऐसा करना बेहद अशुभ होता है. वास्तु शास्त्र में कनखजूरा को खासा महत्व दिया गया है.
यह भी पढ़ें: सूर्य ग्रहण लगने का समय नजदीक, भारत में कब से कब तक दिखेगा और कैसा होगा असर? एक क्लिक में जानें डिटेल्स
सौभाग्य या दुर्भाग्य का संकेत
घर में कनखजूरा निकलने का क्या मतलब होता है, या यूं कहें कि घर में कनखजूरा दिखना शुभ होता है या अशुभ. हालांकि कनखजूरा राहु का प्रतीक होता है लेकिन वास्तु शास्त्र में कनखजूरा का घर में निकलना कुछ मामलों में शुभ माना जाता है. वहीं कुछ स्थितियों में कनखजूरा को अशुभ भी माना जाता है.
घर में रेंगता दिखे कनखजूरा
वास्तु शास्त्र के अनुसार यदि घर में फर्श पर कनखजूरा रेंगता हुआ दिखता है तो इसके अलग-अलग मतलब होते हैं. यदि कनखजूरा किचन में दिखे तो यह घर का वास्तु खराब होने का इशारा है. यह बताता है कि घर में वास्तु दोष है. यदि बार-बार किचन में कनखजूरा दिखे तो घर में अच्छे से साफ-सफाई करें, वास्तु दोष पहचानकर उसे दूर करें. वरना घर के किसी सदस्य को बड़ी बीमारी घेर सकती है.
वहीं घर के मुख्य द्वार, शौचालय या सीढ़ियों की दहलीज पर बार-बार कनखजूरा रेंगता हुआ दिखे तो यह इशारा है कि आपकी कुंडली में राहु कमजोर है. ऐसे में राहु को ठीक करने के उपाय करें.
सौभाग्य भी लाता है कनखजूरा
वास्तु शास्त्र के अनुसार कनखजूरा दुर्भाग्य के साथ-साथ सौभाग्य भी लाता है. यदि घर के पूजा कक्ष में कनखजूरा रेंगता हुआ दिखे तो खुश हो जाएं. यह बताता है कि जल्द ही आपको या तो धन मिलने वाला है या कोई अच्छी खबर मिल सकती है. वहीं घर की दहलीज से बाहर जाता हुआ कनखजूरा घर की परेशानियां भी साथ ले जाता है.
यदि कनखजूरा घर में दिखे तो उसे बाहर कर दें. ध्यान रखें कि गलती से भी कनखजूरा को मारे नहीं, वरना राहु बड़ी विपत्ति दे सकते हैं.
(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)