trendingNow12859055
Hindi News >>ऐस्ट्रो
Advertisement

Karj Mukti Vastu Upay: पाना चाहते हैं को सिर पर चढ़े कर्ज से मुक्ति? घर के मुख्य द्वार पर लगा लें ये 5 चीजें, झमाझम होगी धन की बरसात

Vastu Tips for Karj Mukti: अगर आप भी सिर पर लगातार चढ़ रहे कर्ज से परेशान हैं तो घबराएं नहीं. आप वास्तु शास्त्र में दिए गए उपाय आजमाना शुरू करें और घर के मेन गेट पर 5 चीजें लगा लें. आपकी कर्ज से जुड़ी सारी चिंता अपने आप दूर होनी शुरू हो जाएगी.  

Karj Mukti Vastu Upay: पाना चाहते हैं को सिर पर चढ़े कर्ज से मुक्ति? घर के मुख्य द्वार पर लगा लें ये 5 चीजें, झमाझम होगी धन की बरसात
Devinder Kumar|Updated: Jul 29, 2025, 06:01 AM IST
Share

Karj Mukti Vastu Upay in Hindi: कहते हैं कि चिंता चिता से भी ज्यादा खतरनाक होती है. चिता में तो व्यक्ति एक ही बार मरता है लेकिन चिंता में वह रोज तिल-तिल करके मर जाता है. कर्जवान होना भी एक ऐसी ही चिंता है, जिससे व्यक्ति जल्दी से उबर नहीं पाता. जरूरत पड़ने पर इंसान किसी से कर्ज लेता है, वह तनाव और चिंता में घिर जाता है. वह कोशिश करता है कि जल्द से जल्द उस कर्ज को उतार दिया जाए. हालांकि काफी लोग ऐसे भी होते हैं, जो कर्ज से मुक्ति नहीं पा पाते और इसका अंजाम सुसाइड या सामूहिक आत्महत्या के रूप में हम सब अक्सर देखते हैं. अगर आप भी ऐसे ही कर्ज के जाल में दबे हुए हैं तो घबराएं नहीं.आज हम इस समस्या से मुक्ति के लिए आपको सटीक वास्तु उपाय बताने जा रहे हैं. ऐसा करने से आपके सिर से कर्ज का भार धीरे-धीरे अपने आप कम होना शुरू हो जाएगा. 

  1. बनाएं स्वास्तिक चिह्न:-
  2. वास्तु शास्त्र के मुताबिक, अगर आप आर्थिक संकट से परेशान हैं तो अपने घर के मेन गेट पर स्वास्तिक का चिह्न बनाएं. ऐसा करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ जाता है. साथ ही बुरी शक्तियां उस घर में प्रवेश करने की हिम्मत नहीं कर पाती. जिससे परिवार में सुख-समृद्धि आती है. 
  3. लगाएं गणेश जी की तस्वीर:-
    सनातन धर्म में भगवान गणेश को संकटहर्ता यानी परेशानी दूर करने वाला देवता कहा गया है. अगर आप कर्ज से परेशान हैं तो घऱ के मुख्य दरवाजे पर गणपति की तस्वीर या छोटी मूर्ति लगा लें. ऐसा करने से आपकी आय के स्रोत बढ़ सकते हैं, जिससे आप जल्दी ही इस समस्या से मुक्ति पा सकते हैं.
  4. शमी का पौधा लगाना शुभ:-
    धार्मिक विद्वानों के अनुसार, शमी को देवी-देवताओं का प्रिय पौधा माना जाता है. यह नकारात्मक शक्तियों को घर से दूर रखता है और धन-समृद्धि को खींचता है. आप भी अपने घर के मुख्य दरवाजे पर गमले में यह पौधा लगा लें. ऐसा करने से आपकी टेंशन दूर होने लग जाएगी. 
  5. तांबे का सूर्य खींचता है धन:-
    घर के मुख्य द्वार पर तांबे का सूर्य रखना भी अहम वास्तु उपाय माना जाता है. ऐसा करने से आरोग्य की प्राप्ति होती है और ग्रहों के राजा सूर्य का आशीर्वाद मिलता है. इस तांबे को रखने से परिवार के सदस्यों में आपसी सहयोग बढ़ता है और एकता आने से कर्ज भी जल्दी उतर जाता है.
  6. बंदनवार से आती पॉजिटिव एनर्जी:-
    वास्तु शास्त्र के मुताबिक, घर के मेन गेट पर बंदनवार लगाना शुभ उपाय माना जाता है. खासकर घर में कोई भी धार्मिक या मांगलिक कार्य होने पर बंदनवार जरूर लगाना चाहिए. ऐसा करने से घर के वास्तु दोष दूर होते हैं और अटके काम सफल होने लग जाते हैं. यह धन प्राप्ति का भी उपाय माना जाता है. 
  7. (Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
Read More
{}{}