trendingNow12734626
Hindi News >>ऐस्ट्रो
Advertisement

Kitchen Vastu Tips: क्या आप किचन के स्लैब पर रोटी बेलते हैं? वास्तु नियमों के हिसाब से कितना उचित

Kitchen Vastu Tips in Hindi: क्या आप भी किचन के स्लैब पर रोटी बेलते हैं? ऐसा करना क्या वास्तु नियमों के हिसाब से ठीक होता है. कहीं ऐसा करके आप कुछ अशुभ तो नहीं कर रहे हैं.  

Kitchen Vastu Tips: क्या आप किचन के स्लैब पर रोटी बेलते हैं? वास्तु नियमों के हिसाब से कितना उचित
Devinder Kumar|Updated: Apr 29, 2025, 04:49 AM IST
Share

Rolling Chapatis On Kitchen Slab: घर में रोटी बनाने के लिए चकला-बेलन का इस्तेमाल सामान्य बात है. अधिकतर घरों में रोटियां इसी तरह से बनती हैं. लेकिन कई गृहिणी किचन के स्लैब पर रोटियां बेलना ज्यादा पसंद करती हैं. क्या ऐसा करना वास्तु शास्त्र के अनुसार सही होता है. इससे परिवार की सुख-समृद्धि पर कोई नकारात्मक असर तो नहीं होता है? आइए आपके मन में उठने वाले ऐसे ही अनेक सवालों का विस्तार से जवाब देते हैं. 

स्लैब पर रोटियां बेलना कितना सही?

वास्तु शास्त्र के मुताबिक, किचन स्लैब पर आम तौर पर खुले और बड़े होते हैं. वहां पर रोटियां बेलने के लिए ज्यादा जगह मिलती है. जिसकी वजह से कई महिलाएं वहां पर रोटी बनाना ज्यादा पसंद करती हैं. 

वास्तु नियमों की बात करें तो अगर किचन स्लैब पूरी तरह साफ हो और वहां पर किसी भी तरह का कोई गंदा पदार्थ जमा न हो तो वहां रोटियां बेली जा सकती हैं. ऐसा न करने पर वहां बैक्टीरिया और कीटाणु पनप सकते हैं, जिससे आप बीमार हो सकते हैं. लिहाजा वहां पर भूलकर भी रोटियां नहीं बनानी चाहिए. 

इस दिशा में होनी चाहिए रसोई की स्लैब

वास्तु के मुताबिक, अगर आप किचन की स्लैब पर रोटी बनाना पसंद करते हैं तो ध्यान रखें कि वह रसोई की पूर्व दिशा में हो. इसकी वजह ये है कि पूर्व दिशा से सूर्य की किरणें रसोई में प्रवेश करती हैं, जिससे वहां पर सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. इससे रसोई में सीलन की समस्या दूर होती है और बैक्टीरिया-कीटाणुओं का अंत होता है. 

अच्छी तरह धोकर कर लें साफ

अगर आप स्लैब पर रोटियां बनाते हैं तो ध्यान रखें कि उसे यूज करने से पहले अच्छी तरह धोकर साफ रख लें. स्लैब अगर साफ नहीं होगा तो उसमें बैक्टीरिया और कीटाणु पनप सकते हैं. 

कहां पर रोटी बेलना सही?

यदि चकला-बेलन और किचन स्लैब के अंतर की बात करें तो लकड़ी के चकले बेलन को शुभ माना जाता है. कहते हैं कि ऐसा करने से राहु केतु जैसे ग्रहों का खराब प्रभाव कम होता है. इसलिए अधिकतर घरों में चकला-बेलन पर रोटियां बेलना सही माना जाता है. आप भी अगर ऐसा करेंगे तो बेहतर रहेगा. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Read More
{}{}