Vastu Niyam for Kitchen: सनातन धर्म में घर की रसोई को मां अन्नपूर्णा का वास माना जाता है. वे मां लक्ष्मी का ही एक स्वरूप हैं. उन्हें साफ-सफाई बहुत पसंद है. वास्तु शास्त्र में रसोई और मां अन्नपूर्णाी से जुड़े कई नियमों के बारे में विस्तार से बताया गया है. उनका उल्लंघन होने पर मां लक्ष्मी अप्रसन्न हो जाती हैं और धन-धान्य से भरपूर उस घर के दरिद्र होते देर नहीं लगती है.
आज हम रसोई की उन 4 चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें कभी भी खत्म नहीं होने देना चाहिए. ऐसा करना बहुत अशुभ माना जाता है और परिवार के आय के स्रोत सूखते हुए देर नहीं लगती. इससे घर में बीमारियों का आगमन हो जाता है और परिवार नई-नई मुसीबतों में फंसने लगता है. आइए जानते हैं कि वे कौन सी चीजें हैं.
रसोई में कौन सी चीजें कभी खत्म नहीं होनी चाहिए?
चीनी या शक्कर
वास्तु शास्त्र के अनुसार, रसोई घर में कभी भी चीनी या शक्कर खत्म नहीं होनी चाहिए. ऐसा करने से जहां खाने में मिठास का आनंद नहीं मिल पाता. वहीं परिवार के सदस्यों में भी आपसी स्नेह और सुख-शांति खत्म होने लग जाती है.
नमक
धार्मिक विद्वानों के अनुसार, रसोई घर में नमक हमेशा बना रहना चाहिए. इसका रंग सफेद होता है, जो चंद्रमा का प्रतीक होता है. चंद्रमा को ऐश्वर्य-वैभव का कारक माना जाता है. नमक के खत्म होने से परिवार संकट में फंसने लग जाता है.
हल्दी
हल्दी को मां लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है. रसोई में हल्दी की मौजूदगी सकारात्मक ऊर्जा और शुभता का प्रसार करती है. इससे परिवार के लोगों का भाग्य उज्जवल बनता है और बिगड़ रहे काम बनने लग जाते हैं. लिहाजा वह कभी खत्म नहीं होनी चाहिए.
पानी
पानी बिन सब सून. यह कहावत तो सबने सुनी होगी. अगर किसी जगह पर पानी ही नहीं है तो वहां पर जीवन कभी संभव ही नहीं हो पाएगा. इसीलिए रसोई घर में पानी अवश्य बनाए रखना चाहिए. ऐसा न करने से जीवन संकट में पड़ सकता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)