What to feed Laddu Gopal in summer: भगवान कृष्ण हमारे देश के आराध्य देव हैं. वे जन-जन की आत्मा में बसे हैं. उनके बाल रूप को हम लड्डू गोपाल कहते हैं. कई घरों में मथुरा-वृंदावन से लड्डू गोपाल लाकर किसी छोटे बच्चे की तरह उनकी सेवा और देखभाल की जाती है. उनके बाल स्वरूप को सर्दियों में गर्म कपड़े और गर्मियों में कूलर-पंखे की व्यवस्था की जाती है. घर में भोजन करने के पहले लड्डू गोपाल के लिए भोग निकालकर उनके सामने अर्पित किया जाता है. अब गर्मियां शुरू हो चुकी हैं और जीवित मनुष्य की तरह उन्हें भी ऐसे भोजन पदार्थों की जरूरत होती है, जो उन्हें शीतलता दे सके. आइए जानते हैं कि अपने लड्डू गोपाल को गर्मियों में आप भोग में क्या-क्या चीजें अर्पित कर सकते हैं.
गर्मियों में लड्डू गोपाल को अर्पित किए जाने वाले पेय पदार्थ
मीठा दही
धार्मिक विद्वानों के अनुसार, गर्मियों में आप लड्डू गोपाल को मीठी दही का भोग अर्पित कर सकते हैं. यह पेट के लिए फायदेमंद मानी जाती है और इससे शरीर में ठंडक रहती है.
लस्सी
गर्मियों के मौसम में लड्डू गोपाल को लस्सी का भोग चढ़ाना भी सही रहता है. इससे शरीर का पाचन तंत्र ढंग से काम करता है और पेट को शीतलता मिलती है.
नारियल पानी
ज्योतिष शास्त्रियों के मुताबिक, नारियल पानी की तस्वीर ठंडी होती है, जिसे गर्मियों में पीने से गले और पेट को ठंडक मिलती है. आप गर्मियों में इसे लड्डू गोपाल को भी अर्पित कर सकते हैं.
बेलपत्र का शरबत
बेलपत्र के जूस को गर्मियों में सबसे फायदेमंद माना जाता है. इसकी तासीर ठंडी होती है, जो पेट की गड़बड़ी नहीं होने देती. आप खुद पीने के साथ ही लड्डू गोपाल को भी इसका अर्पण कर सकते हैं.
ठंडा दूध
दूध पीना कान्हा जी को बहुत पसंद है. आप गर्मियों में उन्हें ठंडा दूध पीने के लिए अर्पित कर सकते हैं. इस दूध में हल्की चीनी डालना बिल्कुल न भूलें. ऐसा करने से परिवार पर उनका आशीर्वाद बरसता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)