trendingNow12668246
Hindi News >>ऐस्ट्रो
Advertisement

Shani Uday 2025: अगले महीने न्यायाधिपति शनि होने जा रहे उदय, चमक उठेगा इन राशियों का भाग्य; नोटों से होंगे मालामाल

Shani Uday 2025: अगले महीने कर्मों के फल प्रदाता शनि का उदय होने जा रहा है. यह शनि उदय कुछ राशियों के लिए जबरदस्त फायदेमंद साबित हो सकता है. उन्हें हर काम में सफलता मिलने के योग बन रहे हैं. 

Shani Uday 2025: अगले महीने न्यायाधिपति शनि होने जा रहे उदय, चमक उठेगा इन राशियों का भाग्य; नोटों से होंगे मालामाल
Devinder Kumar|Updated: Mar 04, 2025, 04:57 AM IST
Share

Zodiac Signs will Shine due to Shani Rise: शनिदेव को कर्मों का फल प्रदाता ग्रह कहा जाता है. उनका स्वभाव थोड़ा निष्ठुर माना जाता है क्योंकि वे किसी के न अपने और न ही पराये. वे जातकों के कर्मों के आधार पर निरपेक्ष भाव से फल प्रदान कर देते हैं. यदि किसी ने अच्छा कर्म किया हो तो उसे सौभाग्यवान बना देंगे. जबकि गलत कर्म करने वालों को दंड देने से भी पीछे नही रहते. शनि देव समय-समय पर उदित और अस्त होते रहते हैं. जिसका असर सभी मानव जाति पर पड़ता है. 

मीन राशि में शनि होंगे उदय

ज्योतिष शास्त्रियों के अनुसार, शनि देव अब अप्रैल के महीने में उदित होने जा रहे हैं. उनका मीन राशि में उद्भव होगा. इस राशि में शनि के उदय होने से कुछ राशियों के जीवन में भाग्य के सितारे बुलंद होने वाले हैं. उन्हें नौकरी में बढ़िया इंक्रीमेंट के साथ प्रमोशन का योग बन रहा है. जबकि अपना कारोबार करने वाले जातकों को बड़े मुनाफे मिल सकते हैं. आइए जानते हैं कि वे किस्मत वाली राशियां कौन सी हैं. 

शनि उदय होने से किन राशियों को लाभ?

मिथुन राशि (MIthun Zodiac)

इस राशि के जातकों के लिए शनि का उदय होना बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है. आपकी आय के कई स्रोत बन सकते हैं, जिससे आपका आर्थिक स्तर ऊपर उठेगा और परेशानियों के दिन खत्म हो जाएंगे. किसी पुराने निवेश से आपको अचानक धन लाभ हो सकता है. आप किसी प्लॉट का बयाना दे सकता हैं. घर में नई गाड़ी आने के योग हैं. 

वृष राशि (Taurus Zodiac)

इस राशि के जातकों पर शनि की भरपूर कृपा बरसेगी. मां-बाप का आपको खूब आशीर्वाद मिलेगा. आपका कारोबार लगातार तरक्की करेगा. कई जातक नौकरी छोड़कर अपना खुद का उद्यम भी शुरू किर सकते हैं. बेरोजगार युवाओं को जॉब मिल सकती है. पुराने अटके हुए काम सफल हो सकते हैं. लंबे समय के बाद पुराने मित्रों से मुलाकात हो सकती है. 

मकर राशि (Makar Zodiac)

शनि देव के उदय होने से इस राशि के जातकों को साढ़ेसाती से मुक्ति मिल जाएगी, जिससे आपका सोया हुआ भाग्य जाग जाएगा. आप जो भी काम करेंगे, उसमें आपको सफलतने के योग हैं. कार्यस्थल पर आपके काम से बॉस बहुत खुश रहेंगे. वे आपको अच्छे इंक्रीमेंट के साथ प्रमोशन देने पर विचार कर सकते हैं. पत्नी के साथ आपके संबंध मधुर रहेंगे. आप कहीं बाहर घूमने का प्लान कर सकते हैं. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Read More
{}{}