trendingNow12669378
Hindi News >>ऐस्ट्रो
Advertisement

Mangal Gochar 2025: बस एक महीना और, इसके बाद सफलता चूमने लगेगी आपके कदम; मंगल की कृपा से बनेंगे अधूरे काम

Mangal Planet Transit In Cancer: अगर आप अपने कामों के लटक जाने या लंबे वक्त से प्रमोशन न मिलने से परेशान हैं तो बस एक महीने और इंतजार कीजिए. इसके बाद सफलता आपके कदम चूमने लग जाएगी. इसकी वजह ये है कि अगले महीने मंगल गोचर से 3 राशियों का भाग्य चमकने वाला है.   

Mangal Gochar 2025: बस एक महीना और, इसके बाद सफलता चूमने लगेगी आपके कदम; मंगल की कृपा से बनेंगे अधूरे काम
Devinder Kumar|Updated: Mar 05, 2025, 07:13 AM IST
Share

Mangal Gochar 2025 Date and Effects: ज्योतिष शास्त्र में मंगल को ग्रहों का सेनापति कहा गया है. वे भूमि, साहस, रक्त, क्रोध और पराक्रम के प्रतीक माने जाते हैं. उनके चेहरे पर हमेशा तेज रहता है, इसलिए वे लाल नजर आते हैं. बाकी ग्रहों की तरह वे भी नियमित रूप से गोचर करते रहते हैं लेकिन उनका गोचर डेढ़ साल में एक बार होता है. इस साल वे अप्रैल में कर्क राशि में गोचर करने जा रहे हैं. इससे कई राशियों का भाग्य का सितारा बुलंद होने के आसार जताए जा रहे हैं. आइए जानते हैं कि उन भाग्यशाली राशियों में आपका नाम शामिल है या नहीं.

मंगल गोचर से किन राशियों में को होगा फायदा

धनु राशि (Dhanu Zodiac)

मंगल गोचर से इस राशि के जातकों की बंद किस्मत का दरवाजा खुलने जा रहा है. नौकरीपेशा लोगों को अप्रैल में अच्छे इंक्रीमेंट के साथ प्रमोशन के योग बन रहे हैं. वहीं जो जातक अभी तक बेरोजगार चल रहे हैं. उन्हें मंगल कृपा से अगले महीने जॉब मिल सकती है. अपना खुद का बिजनेस करने वाले जातकों के लिए भी मंगल गोचर बेहद फायदेमंद होने जा रहा है. आपको कई बड़े सौदे हासिल होंगे. जिससे आपका मुनाफा काफी बढ़ जाएगा. 

कन्या राशि (Kanya Zodiac)

ग्रहों के सेनापति मंगल के विचरण से आपकी आय में भारी बढ़ोतरी के आसार हैं. पुराने निवेशों से आपको अचानक भारी धनलाभ हो सकता है. आपकी आय के कई स्रोत बनेंगे, जिससे आपकी आर्थिक बेहतर होती चली जाएगी. पुराने कर्जों से भी अप्रैल के बाद मुक्ति मिल सकती है. संतान की पढ़ाई की ओर से आप संतुष्ट रहेंगे. मां-बाप का पूरा आशीर्वाद मिलेगा. घर में कोई मांगलिक कार्य हो सकता है. 

वृश्चिक राशि (Scorpio Zodiac)

मंगल देव इस राशि के जातकों की कुंडली में भाग्य और विदेश स्थान पर विचरण करने जा रहे हैं. ऐसे में वृश्चिक राशि के जातकों को अनेक लाभ होने के योग बन रहे हैं. आपका विदेश जाने का पुराना सपना पूरा हो सकता है. आप कोई नई प्रॉपर्टी खरीद सकते हैं या किसी नए बिजनेस में इन्वेस्ट कर सकते हैं. पुराने मित्र या किसी परिचित से अचानक मुलाकात हो सकती है. परिवार समेत बाहर घूमने जा सकते हैं. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Read More
{}{}