Mangal Gochar 2025 Date and Effects: मंगल ग्रह को साहस और शौर्य का प्रतीक माना जाता है. वे अपूर्व तेज के स्वामी हैं. इसी तेज की वजह से वे एक चमकते हुए लाल ग्रह के रूप में नजर आते हैं. वे समय समय पर अपनी राशि में बदलाव करते रहते हैं. जिसका प्रभाव सभी 12 राशियों पर अलग-अलग पड़ता है. वे नवरात्र के पावन दिनों में 3 अप्रैल 2025 को मिथुन राशि से निकलकर कर्क राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं. वे इस राशि में 7 जून 2025 तक विराजमान रहेंगे. इस 2 महीने की अवधि में मंगल ग्रह 4 राशियों के जीवन में वारा-न्यारा करने जा रहे हैं. उन राशियों को न केवल असीम सुख-समृद्धि मिलेगी बल्कि समाज में उनका सम्मान कई गुणा बढ़ने के योग हैं. आइए जानते हैं कि वे भाग्यशाली राशियां कौन सी हैं.
मंगल गोचर से किन राशियों को लाभ
कुंभ राशि
नवरात्र में मंगल गोचर होना आपके लिए बहुत शुभ होने जा रहा है. इससे आपके अटके हुए काम धीरे-धीरे पूरे होने शुरू हो जाएंगे. आपका स्वास्थ्य बेहतर रहेगा. पुरानी बीमारी धीरे-धीरे निजात मिल सकती है. आपकी आमदनी के कई स्रोत बनेंगे, जिससे आपकी आय बढ़ जाएगी और आर्थिक स्थिति बेहतर होगी. समाज मे आपका मान-सम्मान बढ़ने का योग है.
कन्या राशि
मंगल गोचर से आपको विभिन्न क्षेत्रों में अच्छे परिणाम होने के आसार बन रहे हैं. कारोबारियों को कई अच्छे सौदे मिल सकते हैं, जिससे आपका मुनाफा काफी बढ़ जाएगा. नौकरी करने वाले जातकों पर मंगल की विशेष कृपा बरसेगी. उन्हें अप्रैल के अंत या मई के शुरू में अच्छे इंक्रीमेंट के साथ प्रमोशन होने की खुशखबरी मिल सकती है.
सिंह राशि
मंगल राशि परिवर्तन के प्रभाव से आपको अनचाही नौकरी से निजात मिल सकती है. जॉब बदलने की सोच रहे जातकों को इस अवधि में अच्छे पैकेज के साथ जॉब ऑफर लेटर मिल सकते हैं. जिससे आपका करियर काफी तेजी के साथ आगे बढ़ जाएगा. आप परिवार के साथ मई अंत में तीर्थ यात्रा पर जा सकते हैं. भाई-बहनों के साथ आपकी बॉन्डिंग मजबूत रहेगी.
कर्क राशि
मंगल देव के आशीर्वाद से आपकी तरक्की की राह में आ रही सारी बाधाएं एक-एक करके दूर होती जाएंगी. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे जातकों को सफलता मिल सकती है. संतान की पढ़ाई की ओर से आप निश्चिंत रहेंगे. पुराने मित्र से बरसों बाद मुलाकात हो सकती है. आप अपना खुद का बिजनेस शुरू कर सकते हैं, जिसमें आपको सफलता मिलेगी.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)