Mangal Gochar In Kanya 2025: मंगल ग्रह को ज्योतिष शास्त्र में समस्त ग्रहों का सेनापति कहा गया है. उन्हें रक्त, संपत्ति, साहस, क्रोध और पराक्रम का कारक माना जाता है. बाकी ग्रहों की तरह मंगल भी नियमित रूप से ग्रह गोचर करते हैं. जब भी वे राशि परिवर्तन करते हैं तो इसका प्रभाव सभी जातकों पर पड़ता है. कुछ का भाग्य चमक उठता है तो कुछ को नुकसान भी झेलना पड़ता है. अब मंगल ग्रह 28 जुलाई को शाम 7 बजकर 58 मिनट पर कन्या राशि में गोचर करने जा रहे हैं. इस राशि के अधिपति बुध ग्रह हैं, जो कि धन-समृद्धि और सुख-शांति के कारक हैं. ऐसे में मंगल का कन्या राशि में प्रवेश करना 3 राशियों के लिए बहुत फायदेमंद होने जा रहा है. उन्हें करियर में तरक्की और आमदनी में इजाफा देखने को मिल सकता है. आइए जानते हैं कि वे भाग्यशाली राशियां कौन सी हैं.
मंगल गोचर से लाभान्वित होने वाली राशियां
मीन राशि (Meen Zodiac)
मीन राशि के स्वामी ग्रह गुरु हैं, जिनका मंगल से मित्रता का भाव माना जाता है. आपकी कुंडली में मंगल ग्रह वैवाहिक स्थान पर भ्रमण करने वाले हैं. इसके फलस्वरूप कुंवारे जातकों को शादी के प्रस्ताव मिल सकते हैं. वहीं शादीशुदा जातकों को अपने जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलने की संभावना है. समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा. लोग आपके फैसलों का सम्मान करेंगे.
सिंह राशि (Leo Zodiac)
ज्योतिषविदों के अनुसार, मंगल ग्रह आपकी कुंडली के दूसरे भाव में संचरण करने जा रहे हैं. इसकी वजह से आपके लिए शुभ योग बनने के आसार हैं. आप जॉब के साथ ही नए व्यवसाय में भी हाथ आजमा सकते हैं. जिससे आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी होगी. आपकी कुंडली में आकस्मिक धनलाभ के भी योग बन रहे हैं. किसी पुरानी बचत योजना से अच्छा रिटर्न मिलने की संभावना बन रही है.
धनु राशि (Dhanu Zodiac)
मंगल का गोचर करना आपके लिए शुभदायी होने जा रहा है. 28 जुलाई के बाद नौकरीपेशा जातकों के पद और प्रभाव में बढ़ोतरी हो सकती है. उन्हें नई जिम्मेदारी भी मिल सकती है. अपना खुद का कारोबार करने वालों का मुनाफा पहले से ज्यादा बढ़ जाएगा. आपको कई लाभकारी डील हासिल हो सकती हैं. परिवार के साथ कहीं बाहर घूमने जाने का प्लान बन सकता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)