Mangal Gochar 2025 Effects: मंगल को युद्ध, सेना, उत्साह, पराक्रम का कारक माना जाता है. वे तकनीक, बिजली, लड़ाई-झगड़ा में दखल रखते हैं. जब मंगल ग्रह कुंडली में शुभ स्थिति में बैठे हों तो शुभ परिणाम देते हैं. वहीं अगर उनकी स्थिति अशुभ हो तो फिर परिणाम भी वैसे ही आते हैं. अब मंगल ग्रह 7 जून को कर्क राशि छोड़कर सिंह राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं. वे इस राशि में 28 जुलाई 2025 तक रहेंगे. करीब 2 महीने की इस अवधि में कुछ राशियों का जीवन खुशियों से भरने वाले हैं. उन्हें धन-दौलत से लेकर समाज में अपार सम्मान की प्राप्ति होगी. आइए जानते हैं कि वे राशियां कौन सी हैं.
मंगल गोचर 2025 का राशियों पर प्रभाव
तुला राशि
मंगल का गोचर होना आपके लिए अच्छे परिणाम लेकर आने वाला है. कार्यस्थल पर आपकी परफॉर्मेंस पहले से बेहतर होती चली जाएगी. आप अपने खाली प्लॉट पर भवन का निर्माण शुरू करवा सकते हैं. आपकी सेहत अच्छी रहेगी. पुरानी बीमारी से निजात मिल सकती है. बिजनेस में आपको कई सौदे हासिल होंगे, जिससे आपका मुनाफा बढ़ जाएगा. बेहतर परिणाम के लिए आप रोजाना शहद से भगवान शिव का अभिषेक करें.
सिंह राशि
ग्रहों के सेनापति का गोचर आपकी कुंडली के पहले भाव में होने जा रहा है. आपके लिए यह गोचर अनुकूल समय शुरू होने का संकेत होगा. आप जिस खुशखबरी की लंबे वक्त से प्रतीक्षा कर रहे थे. वह आपको मिल सकती है. आपको इंक्रीमेंट के साथ प्रमोशन मिलने के योग बन रहे हैं. पत्नी के साथ आपकी ट्यूनिंग अच्छी रहेगी. बच्चों के साथ आप कहीं बाहर घूमने जा सकते हैं. बेहतर परिणाम के लिए किसी से भी मुफ्त में कोई चीज न लें.
मिथुन राशि
मंगल के आशीर्वाद से आप 7 जून के बाद प्रतिस्पर्धा में अपने सभी विरोधियों को पीछे छोड़ते चले जाएंगे. आपकी मेहनत और लगन से बॉस भी प्रभावित रहेंगे. वे आपको बड़ी जिम्मेदारी दे सकते हैं. समाज में आपके सम्मान में बढ़ोतरी होगी. घर में मांगलिक या शुभ कार्य संपन्न हो सकता है. आपकी मधुर वाणी आपको करियर में आगे बढ़ाएगी. प्रशासन से जुड़े मामलों में अनुकूल परिणाम मिल सकते हैं. क्रोध, अहंकार और जिद से बचकर रहना होगा.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)