trendingNow12400630
Hindi News >>ऐस्ट्रो
Advertisement

कुर्सी की पेटी बांध लें! मंगल देने वाले हैं इन 5 राशि वालों के करियर को रफ्तार, 45 दिन में बदलेगा जीवन

Mangal Gochar 2024 in Mithun Rashi : साहस-शौर्य, भूमि, विवाह के कारक मंगल गोचर कर रहे हैं. 26 अगस्‍त को जन्‍माष्‍टमी के दिन मंगल राशि बदलेंगे और इसके साथ ही 5 राशि वालों की किस्‍मत भी बदल जाएगी. 

कुर्सी की पेटी बांध लें! मंगल देने वाले हैं इन 5 राशि वालों के करियर को रफ्तार, 45 दिन में बदलेगा जीवन
Shraddha Jain|Updated: Aug 26, 2024, 12:14 PM IST
Share

Mars Transit 2024 : 26 अगस्‍त 2024 को आज जन्‍माष्‍टमी के दिन मंगल गोचर भी हो रहा है. मंगल राशि परिवर्तन करने के लिए मिथुन राशि में प्रवेश कर रहे हैं. मंगल 45 दिन तक मिथुन राशि में रहेंगे और 5 राशि वालों को करियर में बड़ी कामयाबी देंगे. जानिए किन राशियों के लिए मंगल गोचर बहुत शुभ है. 

यह भी पढ़ें: 89 दिनों तक देवगुरु बृहस्‍पति देंगे दुनिया का हर सुख, इन राशि वालों के घर में बहकर आएगा पैसा

1- मेष राशि : मेष राशि के स्‍वामी मंगल हैं और मंगल का गोचर इस राशि के जातकों के लिए शुभ रहेगा. इन जातकों में साहस और ऊर्जा बढ़ी हुई रहेगी. लेकिन अहंकार को खुद पर हावी ना होने दें. भाई-बहनों से रिश्‍ते बेहतर होंगे. 

2- वृष राशि : मंगल का राशि परिवर्तन वृषभ राशि के जातकों के लिए बहुत अच्‍छा रहेगा. इनकम बढ़ेगी. आर्थिक स्थिरता बढ़ेगी. आप साहस और उत्‍साह से लबरेज रहेंगे. बड़ी सफलता मिलना निश्चित है. ध्‍यान रहे कि क्रोध पर काबू रखें.

यह भी पढ़ें: रूठे पितरों को मनाने का सुनहरा मौका है पितृ पक्ष, देखे महत्‍वपूर्ण तिथियों की लिस्‍ट  

3- कर्क राशि : मंगल का गोचर कर्क राशि वाले लोगों के लिए भी अच्‍छा रहेगा. आप आत्म-चिंतन करेंगे. आध्यात्‍म की ओर झुकाव बढ़ेगा. करियर में तरक्‍की और प्रमोशन मिलने के प्रबल योग हैं. 

4- सिंह राशि : मंगल का राशि परिवर्तन सिंह राशि वालों के लिए कई लाभ दे सकता है. बिगड़े काम भी बनने लगेंगे. अपनों से मनमुटाव था तो दूर होगा. कोई काम पूरा हो सकता है. संबंधों से लाभ होगा. 

यह भी पढ़ें: सोते समय इस दिशा में सिर करने से खूब धन लाभ होता है, धड़ाधड़ मिलता है प्रमोशन

5- कुंभ राशि : कुंभ राशि वालों के लिए मंगल का गोचर उनकी रचनात्‍मकता बढ़ाएगा. आपको करियर में कामयाबी मिलेगी. अटके हुए काम पूरे होंगे. जिन लोगों का मामला कोर्ट में है, उन्‍हें विजय मिलेगी. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

Read More
{}{}