Mauni Amavasya 2025 Triveni Yog: इस बार मौनी अमावस्या 29 जनवरी, बुधवार को है. माघ मास की अमावस्या को मौनी या माघी अमावस्या कहा जाता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस बार मौनी अमावस्या पर वर्षों बद त्रिवेणी योग का अद्भुत संयोग बनने जा रहा है. ज्योतिष शास्त्र की गणना के अनुसार, मौनी अमावस्या के दिन मकर राशि में सूर्य, चंद्रमा और बुध एकसाथ त्रिग्रही और त्रिवेणी योग का निर्माण करेंगे. इसके अलावा गुरु भी वृषभ राशि में विराजमान रहेंगे. जिसकी वजह से इस संयोग का प्रभाव महाकुंभ पर भी पड़ेगा. ज्योतिष शास्त्र के जानकार बता रहे हैं कि मौनी अमावस्या पर बनने जा रहा यह संयोग कुछ राशियों के लिए लाभकारी माना जा रहा है.
वृषभ राशि
मौनी अमावस्या वृषभ राशि वालों के लिए शुभ मानी जा रही है. इस दिन बनने वाले त्रिवेणी योग के शुभ प्रभाव से आर्थिक स्थिति अच्छी हो जाएगी. इसके साथ ही मानसिक तनाव से छुटकारा मिलेगा. धन लाभ के भी कई प्रबल योग बनेंगे.
कर्क राशि
मौनी अमावस्या पर बनने जा रहा अद्भुत संयोग कर्क राशि वालों के लिए भी खास है. इस राशि के लोग किसी नए काम की शुरुआत कर सकते हैं. धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी. आमदनी में बढ़ोतरी कर पाएंगे.
कन्या राशि
मौनी अमावस्या कन्या राशि वालों के लिए भी अत्यंत शुभ मानी जा रही है. कार्यस्थल पर प्रभाव बढ़ेगा. त्रिवेणी योग के शुभ प्रभाव से रुके हुए काम पूरे होंगे. व्यापार में आर्थिक लाभ और तरक्की के भरपूर अवसर प्राप्त होंगे. संपत्ति से लाभ होगा. नौकरीपेशा जातकों का प्रमोशन तय हो सकता है. कार्यस्थल पर अधिकारियों का साथ मिलेगा.
तुला राशि
मौनी अमावस्या से तुला राशि वालों की जिंदगी में खास बदलाव होगा. कार्यस्थल पर सहकर्मियों का सहयोग मिलेगा. घर-परिवार में सुख-समृद्धि होगी. नौकरी की तलाश करने वालों को अच्छा अवसर मिल सकता है. व्यापार के नजरिए से विदेश यात्रा कर सकते हैं. पैतृक संपत्ति का लाभ मिलेगा. कारोबार में आर्थिक स्थिति पहले से अच्छी होगी. कामयाबी मिल सकती है. निवेश से अच्छा खासा धन मिल सकता है. जीवनसाथी का भरपूर साथ मिलेगा.
मकर राशि
मौनी अमावस्या पर मकर राशि वालों का भाग्योदय होगा. शादीशुदा लोगों को कोई अच्छी खुशखबरी मिल सकती है. आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. कार्यस्थल पर सहकर्मियों का साथ मिलेगा. धार्मिक यात्रा का योग बनेगा. कारोबार में आर्थिक स्थित अच्छी होगी. जमीन से जुड़े काम करने वालों को जबरदस्त मुनाफा प्राप्त होगा. यात्रा से धन लाभ हो सकता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)