Ekadashi Vrat: हिंदू धर्म के अनुसार हर महीने दो एकादशी होती है. जो भगवान विष्णु को समर्पित होती है. महीने में पड़ने वाली दो एकादशी में से पहली एकादशी कृष्ण पक्ष में आती है तो वहीं दूसरी एकादशी शुक्ल पक्ष में होती है. बता दें कि दूसरी एकादशी जो शुक्ल पक्ष में आती है वह मोक्षदा एकादशी के नाम से जानी जाती है.
मोक्षदा एकादशी साल की अंतिम एकादशी होती है. यही वजह है कि इस एकादशी का महत्व ज्यादा होता है. इस एकादशी में जिस भक्त को भी अपनी इच्छा पूर्ति करानी होती है वह इस दिन भगवान विष्णु की विधि विधान से आराधना करता है. मान्यता है कि इस दिन भगवान विष्णु प्रसन्न हो कर भक्त की सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं. मोक्षदा एकादशी के दिन ही कुछ वस्तुओं को घर में लाना काफी शुभ माना जाता है.
कब है मोक्षदा एकादशी
इस बार साल का आखिरी यानी कि मोक्षदा एकादशी दो दिन मनाया जा रहा है. भक्त 22 और 23 दिसंबर दोनों ही दिन भगवान विष्णु की आराधना में व्रत रख सकते हैं. हिंदू मान्यताओं के अनुसार मोक्षदा एकादशी के दिन ही भगवान श्री कृष्ण ने अर्जुन को उपदेश दिया था. यही वजह है कि इस एकादशी का महत्व और भी बढ़ जाता है.
क्यों करते हैं मोक्षदा एकादशी का व्रत
बता दें कि मोक्षदा एकादशी के दिन भक्त भगवान विष्णु की पूजा आराधना करते हैं. मान्यता है कि मोक्षदा एकादशी के दिन भगवान विष्णु की आराधना करने से संतान सुख की प्राप्ति होती है. इतना ही नहीं भक्त के हर प्रकार के कष्ट भी दूर हो जाते हैं. इसके अलावा भक्तों को मृत्यु के पश्चात मोक्ष की प्राप्ति होती है. इस दिन अगर कुछ वस्तुओं को घर में लाया जाए तो घर में हमेशा सुख और समृद्धि बनी रहेगी. आइए विस्तार में इन वस्तुओं के बारे में जानें.
मोक्षदा एकादशी में इन वस्तुओं को लाना होता है शुभ
वास्तु दोष को दूर करने के लिए घर में इस दिन सफेद हाथी की मूर्ति जरूर लाएं. इसके अलावा घर में सुख और समृद्धि बनाए रखने के लिए कामधेनु गाय की मूर्ति लाएं और उसकी पूजा आराधना करें. इस दिन मत्स्य की मूर्ति लाकर पूजा करनी चाहिए. इससे पूरे वातावरण में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. मान्यता है कि इस दिन तुलसी के पौधे को घर में स्थापित करने से माता लक्ष्मी का आशीर्वाद बना रहता है.
Kharmas 2023: खरमास में ये दो ग्रह की मजबूती पलट सकती है आपकी किस्मत, कर लें ये उपाय
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)