trendingNow12795290
Hindi News >>ऐस्ट्रो
Advertisement

Vastu Tips: आर्थिक तंगी और बीमारी से हो चुके हैं परेशान? सोने से पहले तकिये के नीचे रख लें ये सफेद चीज; परेशानियों से मिल जाएगा छुटकारा

Money Earning Vastu Tips: आर्थिक तंगी और लाइलाज बीमारी किसी का भी सुख-चैन छीन सकती हैं. अगर आप भी ऐसी समस्या से जूझ रहे हैं तो घबराएं नहीं. रात को सोने से पहले तकिये के नीचे एक सफेद चीज रखकर सोना शुरू कर दें. यह उपाय आपकी सभी समस्याओं का अंत कर देगा.

Vastu Tips: आर्थिक तंगी और बीमारी से हो चुके हैं परेशान? सोने से पहले तकिये के नीचे रख लें ये सफेद चीज; परेशानियों से मिल जाएगा छुटकारा
Devinder Kumar|Updated: Jun 10, 2025, 10:29 PM IST
Share

Salt Vastu Tips at Night: जिंदगी में सुख-दुख होना मानव जीवन का एक सामान्य हिस्सा है. कई बार हमारे जीवन में ढेर सारी खुशियां आ जाती हैं तो कई बार दुखों से जूझना पड़ता है. बुरे वक्त से बाहर निकलने के लिए हम अक्सर कई उपाय करते हैं और भगवान से प्रार्थना करते हैं कि वह हमें इस मुसीबत से बाहर निकाले. वास्तु शास्त्र में ऐसी स्थिति से बाहर निकलने के लिए कई अचूक उपाय बताए गए हैं. इन्हीं से एक उपाय रात को सोने से जुड़ा है. वास्तु शास्त्रियों के अनुसार, अगर रात में सोने से पहले तकिये के नीचे एक सफेद चीज रख ली जाए तो आर्थिक तंगी से लेकर बीमारी, मानसिक तनाव सब दूर हो जाते हैं. आइए जानते हैं कि वह वास्तु उपाय क्या है.

तकिये के नीचे नमक का उपाय

वास्तु शास्त्र के मुताबिक, अगर आप अंतहीन परेशानियों से घिरे हुए हैं और उनसे छुटकारा पाना चाहते हैं तो रात में सोते समय अपने तकिये के नीचे नमक की छोटी सी पोटली रख लें. यह नमक नेगेटिव एनर्जी को दूर भगाने का काम करता है और मन को असीम शांति प्रदान करता है. उसमें ऐसी प्राकृतिक शक्ति होती है कि वह आसपास मौजूद नकारात्मक तरंगों को सोख कर खत्म कर देता है. ऐसा करने से रात को डरावने सपने नहीं आते और सुबह उठने पर मन बेहद हल्का और चुस्त-दुरुस्त लगता है. 

वास्तु दोष को भी करता है दूर

यह उपाय न केवल नकारात्मक ऊर्जा का नाश करता है बल्कि घर के वास्तु दोष को भी दूर करने में मदद करता है. इसके लिए आप शुक्रवार रात को नमक की पोटली तकिये के नीचे रखे और एक हफ्ते बाद ठीक शुक्रवार के दिन उसे बदलकर नई पोटली रख दें. लगातार 11 शुक्रवार ये उपाय करने से घर का माहौल सकारात्मक बनना शुरू हो जाता है और परिवार में एकता बढ़ती है. 

धन की तंगी से मिलती निजात

रात को तकिये के नीचे नमक की पोटली रखकर सोने से बुरी नजर भी उतर जाती है. जो व्यक्ति बार-बार बीमार पड़ रहा हो या उसके काम अटक रहे हों तो उसे यह उपाय जरूर कर लेना चाहिए. इस उपाय को करने से घर में धन की तंगी भी दूर होती है. धन को आकर्षित करने के लिए रात को सोने से पहले नमक की पोटली में लेकर 11 बार‘ॐ धनाय नमः’ मंत्र का जाप करके उस पोटली को तकिये के नीचे रखकर सो जाएं. इससे आपके धन अर्जन के कई स्रोत बनते चले जाएंगे. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Read More
{}{}