Security Arrangements in Cities of UP on New Year: नए साल पर जहां कुछ लोग छुट्टियां मनाने जाते हैं. वहीं बड़ी संख्या में लोग भगवान के दर्शन करने भी जाते हैं. यही वजह है कि मंदिरों में भक्तों का तांता लगा हुआ है. भारी मात्रा में श्रद्धालु तीर्थ स्थलों पर पहुंच रहे हैं. काशी से लेकर अयोध्या तक भक्तों की भारी भीड़ जमा हो रही है. ऐसे में सुरक्षा के इंतजाम भी चाक चौबंद कर दिए गए हैं. हर तीर्थ, हर धार्मिक स्थल पर नए साल में अपने अराध्य के दर्शन करने के लिए लोग पहुंच रहे हैं. इतनी भीड़ आ रही है कि संभालना मुश्किल हो रहा है. लिहाजा यूपी पुलिस ने धार्मिक स्थलों पर नए साल के लिए नए आदेश जारी किए हैं.
डीजीपी प्रशांत कुमार ने महिला सुरक्षा को लेकर विशेष एहतियात बरतने का निर्देश दिया है. सभी शहरों पुलिस और पीएसी को फ्लैग मार्च करने को भी कहा गया है. साथ ही नववर्ष के आयोजनों को सूचीबद्ध करते हुये हॉट-स्पॉट चिन्हित करने का भी आदेश दिया गया है. पुलिस बलों को फुट पेट्रोलिंग बढ़ाने के निर्देश भी जारी किए गए हैं. पुलिस के ये खास इंतजाम क्यों हैं, इसे आप इन वजहों से समझ सकते हैं.
बांके बिहारी मंदिर, मथुरा
नववर्ष पर श्रीबांकेबिहारी के दर्शन के लिए मंदिर में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा. अपने अराध्य के दर्शन के लिए धक्का-मुक्की की नौबत आ गई है. भारी पुलिस की तैनाती के बावजूद देखिए क्या स्थिति है. नए साल की शुरुआत लोग अफने अराध्य के दर्शन के साथ करना चाहते हैं. लिहाजा यहां भक्तों की भारी संख्या को देखते हुए भारी पुलिसबल की तैनाती की गई है.
राम मंदिर, अयोध्या
मथुरा के बाद अयोध्या के बारे में जानिए. नववर्ष पर रामनगरी में भी आस्था का सैलाब उमड़ा है. यहां आए श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पुलिस ने हर तरह के इंतजाम कर रखे हैं.. खासकर महिला श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए स्पेशल टास्क फोर्स बनाया गया है.
काशी विश्वनाथ मंदिर, वाराणसी
नए साल से पहले काशी में भी भक्तों की इतनी भारी भीड़ उमड़ी है कि कई जगहों पर रेलिंग तोड़ते हुए लोग आगे बढ़ रहे हैं. ऐसी भीड़ को देखते हुए धर्मनगरी वाराणसी में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है. मंदिरों में दर्शनपूजन के लिए उमड़ने वाली भीड़ के मद्देनजर सभी प्रमुख मंदिरों में भारी संख्या में सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है. खासकर महिलाओं की सुरक्षा के लिए गंगा घाट से लेकर पूरे शहर में एंटी रोमियो दस्ते को तैनात किया गया है.
नए साल के मौके पर सिर्फ यूपी के तीर्थ स्थलों पर ही नहीं बल्कि शहर शहर सुरक्षा के इंतजाम और हुड़दंगियों पर लगाम लगाने के लिए खास निर्देश जारी कर दिए गए हैं.