Richest People in Numerology: ज्योतिष की शाखा अंक शास्त्र में कुछ अंकों को बहुत लकी बताया गया है. इसके लिए मूलांक 1 से मूलांक 9 तक के जातकों की पर्सनालिटी, करियर, व्यवहार, भविष्य बताया गया है. अंक शास्त्र के अनुसार इनमें से हर मूलांक की कुछ खासियतें व खामियां होती हैं. जानिए किन मूलांक वालों को अंक शास्त्र में लकी और अमीर बताया गया है.
यह भी पढ़ें: शनि से भी 'ताकतवर ग्रह' का गोचर, चुटकियों में बदलती है जिंदगी, इन 4 राशियों पर होगा सबसे ज्यादा असर
मूलांक 1 - अंक ज्योतिष में नंबर 1 को बहुत ही पावफुल नंबर माना जाता है. अंक 1 सूर्य देव का अंक है. सूर्य देव ग्रहों के राजा हैं और आत्मविश्वास, सेहत, सम्मान, यश के दाता है. सूर्य ऊर्जा, नेतृत्व क्षमता, अनुशासन और चुनौतियों से लड़ने की हिम्मत देते हैं. इन्हीं गुणों के प्रभाव से मूलांक 1 के जातक बहुत टैलेंटेड और कुशल नेतृत्वकर्ता होते हैं. वे ऊंचा पद-प्रतिष्ठा पाते हैं और खूब अमीर भी बनते हैं.
यह भी पढ़ें: किसी से भी मुफ्त में ना लें ये चीजें, दबे पांव घेर लेंगी गरीबी-बीमारी, कभी खत्म नहीं होगा कर्ज
मूलांक 5 - अंक 5 के स्वामी बुध ग्रह हैं. बुध ग्रह धन, व्यापार, बुद्धि, वाणी के कारक ग्रह हैं. मूलांक 5 के लोग संवाद में कुशल, बुद्धिमान और हर काम में निपुण होते हैं. मूलांक 5 के लोग बड़े कारोबारी बनते हैं. साथ ही जीवन में खूब उन्नति करते हैं. बेशुमार धन कमाते हैं और जमीन-जायदाद के मालिक बनते हैं.
यह भी पढ़ें: भारत के इस राज्य में चलता है सऊदी अरब का नियम, वजह भी है बेहद अजीब
मूलांक 6 - अंकज्योतिष में 6 नंबर को बहुत ही शुभ माना जाता है. अंक 6 के स्वामी शुक्र ग्रह हैं. शुक्र ग्रह दौलत, शोहरत, वैभव, ग्लैमर, प्रेम, रोमांस के कारक हैं. यही वजह है कि मूलांक 6 के जातक खूबसूरत-आकर्षक और खूब धनी होते हैं. लोग इनकी ओर खिंचे चले आते हैं. इन लोगों को आलीशान जिंदगी जीने का शौक होता है और वे ऐसा जीवन पाते भी हैं.
यह भी पढ़ें: शनि उदय होकर करेंगे बेड़ा गर्क, इन लोगों का बैंक बैलेंस होगा खत्म, रिश्तों में आएगी खटास
(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)