trendingNow12803005
Hindi News >>ऐस्ट्रो
Advertisement

गजब! इस बार के पंचक देंगे सफलता, बढ़ेगी पद-प्रतिष्‍ठा, जानें वजह

Panchak June 2025: हर महीने 5 दिन का पंचक काल लगता है. जून के पंचक 16 जून से शुरू हो गए हैं, जो कि 20 जून तक चलेंगे. इस बार के पंचक बेहद खास हैं. 

गजब! इस बार के पंचक देंगे सफलता, बढ़ेगी पद-प्रतिष्‍ठा, जानें वजह
Shraddha Jain|Updated: Jun 16, 2025, 02:29 PM IST
Share

Panchak Today: ज्‍येातिष में ग्रह-नक्षत्रों की कुछ खास स्थितियों को अशुभ माना गया है. ऐसी ही एक काल को पंचक काल कहा जाता है. पंचक के 5 दिनों का समय शुभ कार्य करने के लिए बेहद अशुभ माना जाता है. जून में पंचक आषाढ़ मास के कृष्‍ण पक्ष की पंचमी तिथि से प्रारंभ हो गए हैं. इस महीने पंचक 16 जून 2025, सोमवार से प्रारंभ होकर 20 जून 2025, शुक्रवार तक चलेंगे. पंचांग के अनुसार पंचक 16 जून की दोपहर 01:10 मिनट से शुरू हुए जो 20 जून शुक्रवार की रात को 09:45 मिनट पर समाप्त होंगे.
 
पंचक क्या है? 
 
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जब चंद्रमा धनिष्ठा नक्षत्र के तीसरे चरण और शतभिषा, पूर्वा भाद्रपद, उत्तरा भाद्रपद और रेवती नक्षत्र में गोचर करता है, तब इन पांच दिनों की अवधि को 'पंचक' कहा जाता है. इसे 'भदवा' भी कहते हैं. पंचक का निर्माण तभी होता है जब चंद्रमा कुंभ और मीन राशि में गोचर करता है.
 

यह भी पढ़ें: 6 साल की लड़कियां पैदा करेंगी बच्‍चे, कीड़े-मकोड़ों की तरह हो जाएगी जिंदगी! इतने साल में सच हो जाएगी भविष्‍यवाणी

जून के पंचक बेहद शुभ 

जब पंचक सोमवार से शुरू होते हैं तो उन्‍हें राज पंचक कहा जाता है. आमतौर पर पंचक काल को अशुभ माना जाता है और इस दौरान कोई भी शुभ कार्य नहीं किए जाते हैं. साथ ही नए घर का निर्माण कार्य प्रारंभ करना, छत डलवाना, फर्नीचर या पलंग खरीदना, लकड़ी का सामान खरीदना, गृहप्रवेश, नए काम की शुरुआत करना वर्जित होता है. लेकिन जून में लग रहे पंचक कुछ मामलों में शुभ हैं. 

यह भी पढ़ें: स्‍थापना दिवस पर नहीं जा पा रहे कैंची धाम? घर बैठे पढ़ें नीम करोली का यह मंत्र, पूरी होगी मनोकामना

  

राज पंचक में विशेष स्थितियों में शुभ कार्य किए जा सकते हैं. बल्कि राज पंचक को सरकारी कामों में सफलता पाने के लिए शुभ माना गया है. ये पंचक कई जातकों को पद-प्रतिष्‍ठा दिलाते हैं. साथ ही राज पंचक में संपत्ति संबंधी काम करने से शुभ फल मिलते हैं. वैसे तो सगाई-शादी जैसे कार्य पंचकों में नहीं किए जाते हैं लेकिन कुछ ज्‍योतिषी और पंडित राज पंचक में ये काम करने में दोष ना होने की बात भी कहते हैं. 

यह भी पढ़ें: दिल खुश कर देगी बाबा वेंगा की यह भविष्‍यवाणी, 4 राशियों को बताया सबसे लकी, 6 महीने में बनेंगे करोड़पति!

(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

Read More
{}{}