trendingNow12693163
Hindi News >>ऐस्ट्रो
Advertisement

Ekadashi Today: आज पापमोचिनी एकादशी पर करें दीपक का ये उपाय, श्रीहरि के साथ मां लक्ष्‍मी भी होंगी प्रसन्‍न, खुलेंगे बंद किस्‍मत के दरवाजे

Papmochani Ekadashi : पापमोचिनी एकादशी से मतलब है सारे पापों का नाश करने वाली एकादशी. 25 मार्च, मंगलवार को पापमोचिनी एकादशी है. एकादशी का यह व्रत बहुत अहम माना गया है. साथ ही आज के उपाय खूब लाभ देते हैं.

Ekadashi Today: आज पापमोचिनी एकादशी पर करें दीपक का ये उपाय, श्रीहरि के साथ मां लक्ष्‍मी भी होंगी प्रसन्‍न, खुलेंगे बंद किस्‍मत के दरवाजे
Shraddha Jain|Updated: Mar 25, 2025, 08:25 AM IST
Share

Ekadashi March 2025: चैत्र मास के कृष्‍ण पक्ष की एकादशी को पापमोचिनी एकादशी का व्रत रखा जाता है. यह एकादशी इसलिए बहुत खास मानी गई है क्‍योंकि इस दिन व्रत-पूजा करने से सारे पाप नष्‍ट होते हैं. पापमोचिनी एकादशी के उपाय कई समस्‍याओं से निजात दिलाते हैं. भगवान विष्‍णु और मां लक्ष्‍मी की कृपा दिलाते हैं. आज 25 मार्च को पापमोचिनी एकादशी है, लिहाजा ये उपाय करना आपको बहुत लाभ देगा.

यह भी पढ़ें: इस दिशा में मुंह करके भोजन करना डुबा देता है कर्ज में, दिनों-दिन गिरती है सेहत

पापमोचिनी एकादशी के उपाय

आर्थिक तंगी से निजात पाने का उपाय : यदि पैसों की समस्‍या से परेशान हैं तो एकादशी की शाम को भगवान विष्णु और मां लक्ष्‍मी के समक्ष घी का दीपक जलाएं. साथ ही श्रीहरि को बेसन के लड्डूओं का भोग लगाएं. ध्‍यान रहे कि लड्डुओं के ऊपर तुलसी दल जरूर रखें. पूजा के बाद सभी को प्रसाद बांटें, यदि आपने व्रत रखा है तो द्वादशी को व्रत का पारण इसी प्रसाद से करें. यह उपाय धन में वृद्धि करेगा.

यह भी पढ़ें: महापरिवर्तन! 1 हफ्ते में 2 बार बदलेगी शनि की पोजीशन, इन लोगों के हाथ लगाते ही मिट्टी होगी सोना

सुखी वैवाहिक जीवन पाने का उपाय : यदि मैरिड लाइफ में प्राब्‍लम्‍स हैं तो एकादशी के दिन एक लोटे में जल लें. फिर इसमें थोड़ी-सी पिसी हुई हल्दी मिलाएं और एक सिक्का डालें. इस जल को अपने सिर के ऊपर से 7 बार वारकर बहते पानी में बहा दें. वैवाहिक जीवन में खुशियां आने लगेंगी.  

यह भी पढ़ें: उम्र बढ़ने के साथ बढ़ती जाती है इन लोगों की अमीरी, करोड़ों की जमीन-जायदाद के बनते हैं मालिक

फंसा हुआ पैसा पाने का उपाय : यदि उधार दिया हुआ पैसा वापस नहीं मिल रहा या कहीं पैसा अटक गया है तो उसे जल्‍द पाने के लिए पापमोचनी एकादशी के दिन गोमती चक्र का टोटका कर लें. इसके लिए एक गोमती चक्र को घर के आसपास किसी खाली जगह पर छोटा सा गड्ढा खोदकर मिट्टी में डबा दें. इस दौरान भगवान विष्णु का नाम जपते रहें. साथ ही प्रार्थना करें की आपका फंसा पैसा जल्द मिल जाए.

यह भी पढ़ें: इसे कहते हैं असली न्‍यू ईयर! नए फायनेंशियल ईयर में लगेगी 4 राशि वालों की लॉटरी, रोज छापेंगे नोट

नकारात्मक विचारों से निजात पाने का उपाय : यदि आप बुरे विचारों, गंदे ख्‍यालों, निगेटिविटी से परेशान हैं तो एकादशी के दिन भगवान विष्‍णु को केसर मिले दूध का भोग लगाएं. साथ ही शाम को मंदिर में घी का दीपक जलाकर श्री विष्णु की आरती करें. लाभ होगा. यह उपाय हर एकादशी को कर सकते हैं.

(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Read More
{}{}