Reason for keeping salt under doormat: आपने कई घरों में देखा होगा कि वहां पर लोग कमरे के बाहर रखे पायदान के नीचे नमक रखते हैं. आखिर इस मान्यता का औचित्य क्या है. क्या इसके पीछे कोई ठोस कारण हैं या यह महज आस्था का विषय है. वास्तु शास्त्र की मानें तो यह महज परंपरा नहीं है बल्कि इसके पीछे गहरा ज्ञान और आस्था दोनों शामिल हैं. आइए इस बारे में आपको विस्तार से बताते हैं.
जानें नमक की महत्ता
सबसे पहले हम आपको नमक की महत्ता के बारे में बताते हैं. नमक केवल भोजन का स्वाद ही नहीं बढ़ाता है बल्कि यह आसपास की नकारात्मक ऊर्जा को खींचकर घर में पॉजिटिव एनर्जी फैलाने का काम भी करता है. यही वजह है कि प्राचीन काल से ही लोग घर की सफाई करने के लिए पानी में नमक मिलाते थे. इससे मक्खी-मच्छर घर में नहीं घुसते थे. साथ ही परिवार के लोगों को क्लेश, गुस्सा, चिड़चिड़ापन से भी निजात मिलती थी.
पायदान के नीचे नमक रखने की वजह
वास्तु शास्त्र के अनुसार, पायदान के नीचे रखने की खास वजह होती है. ऐसा करने से वह घर में आने वाली हरेक ऊर्जा को बारीकी से छानने का काम करता है. इसके चलते बाहर से आने वाले व्यक्ति की नकारात्मक सोच, बुरी शक्तियां सब बाहर ही रुक जाती हैं और घर में प्रवेश नहीं कर पाती हैं. ऐसा करने से मन शांत रहता है और अनावश्यक तनाव से मुक्ति मिलती है. इससे घर के माहौल को शांत, खुश और हल्का बनाए रखने में भी मदद मिलती है.
कैसे करें नमक का उपाय?
पायदान के नीचे नमक रखने के लिए आप काले रंग का कोई कपड़ा लें. इसके बाद उसमें थोड़ा सा सफेद या सेंधा नमक भर लें. इसके बाद उसे पायदान के नीचे ऐसे रखें, जिससे वह किसी को नजर न आए. इसके बाद 10-15 दिन के अंतराल पर उसे बदल देना चाहिए. इसके बाद पुराने नमक को किसी पेड़ के पास फेंक देना चाहिए या किसी बहते पानी में प्रवाहित कर देना चाहिए.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)