Mangal Rahu Ashubh Yog: गुजरात में हुए भयंकर प्लेन क्रैश ने दिल दहला दिया है. हादसे की तस्वीरें और इसमें मरने वालों की कहानियां हृदयविदारक हैं. इस हादसे के पीछे के कारण तलाशे जा रहे हैं. लेकिन एक ओर ज्योतिषीय भविष्यवाणियों की भी चर्चा हो रही है. दरअसल, बीते दिनों सोशल मीडिया पर मंगल, राहु, केतु और शनि ग्रह द्वारा बनाए गए भयंकर अशुभ योगों पर चर्चा हो रही थी. साथ ही कहा जा रहा था ये अशुभ योग युद्ध, हिंसा और अग्निकांड जैसी घटनाओं को भड़काते हैं. जो कि सच भी हो गया है.
पहले पहलगाम हमला और अब प्लेन क्रैश
देश में भयानक घटनाओं की शुरुआत की बात करें तो 29 मार्च को शनि गोचर हुआ और उसके बाद अप्रैल में पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों पर हमला हो गया है. इसके बाद 14 मई को गुरु गोचर हुआ और 18 मई को राहु-केतु गोचर हुआ. इस बीच भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर रहा. युद्ध जैसे हालात रहे और कई दिन तक सीमा पर तोपें गरजती रहीं.
यह भी पढ़ें: यूं ही नहीं बरस रही आसमान से आग, सच होने वाली है ये भविष्यवाणी? भस्म हो जाएगी धरती
बेहर अशुभ खप्पर योग
इतना ही नहीं इस दौरान 15 मार्च से 12 जून 2025 तक खप्पर योग रहा, जिसे तबाही मचाने वाला योग कहा जाता है. वहीं इसी बीच 7 जून से शनि-मंगल का षडाष्टक योग भी बन गया, जो 28 जुलाई तक रहेगा. ये योग आग, युद्ध, हिंसा कराता है और 12 जून को अहमदाबार में एयर इंडिया का प्लेन आग का गोला बन गया और बुरी तरह क्रैश हो गया. जिसमें 250 से ज्यादा जानें चली गईं.
अब 28 जुलाई तक...
चूंकि यह अशुभ षडाष्टक 28 जुलाई तक रहेगा, जो कि बेहद चिंताजनक है. ना जाने यह समय और कौनसी बुरी घटनाएं लेकर आएगा. इस पर लोग चर्चा कर रहे हैं. वहीं 11 जुलाई से लेकर 7 अक्टूबर तक फिर से खप्पर योग भी बनने वाला है और इस समय में महायुद्ध होने तक की आशंका जताई जा रही है.
यह भी पढ़ें: शुक्र शनि का अद्भुत संगम जगाएगा सोया भाग्य, तेजी से अमीर होंगे 3 राशि वाले, आसमान छुएगी तरक्की
(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)