trendingNow12638489
Hindi News >>ऐस्ट्रो
Advertisement

Plant Vastu Tips: घर के सामने कौन सा पेड़ नहीं लगाना चाहिए? जो अपने साथ लेकर आता है अशुभ घटनाओं का अंतहीन सिलसिला

Plant Vastu Tips in Hindi: हरियाली बढ़ाने के लिए घरों के आगे पेड़-पौधे लगाना एक सामान्य प्रक्रिया है. लेकिन क्या आपको पता है कि एक पेड़ ऐसा है, जिसे आपको भूलकर भी अपने घर के सामने नहीं लगाना चाहिए वरना परेशानियों का सिलसिला शुरू हो जाता है.

Plant Vastu Tips: घर के सामने कौन सा पेड़ नहीं लगाना चाहिए? जो अपने साथ लेकर आता है अशुभ घटनाओं का अंतहीन सिलसिला
Devinder Kumar|Updated: Feb 09, 2025, 02:17 AM IST
Share

Which Tree Should not be Planted in Front of House: क्या आपको कभी ऐसा लगता है कि आपके काम बनते-बनते अटक जाते हैं. आपके चल रहे कार्यों में असफलता हाथ आने लग जाती है. घर में एक के बाद एक कोई न कोई बीमार पड़ता रहता है. यदि ऐसा है तो इसके पीछे वास्तु दोष बड़ा कारण हो सकता है. आज हम आपको एक ऐसे पेड़ के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे सनातन संस्कृति में श्रद्धेय तो माना जाता है लेकिन उसे घर के सामने लगाने की मनाही है. ऐसा न करने पर घर में वास्तु दोष लग जाता है, जिसका खामियाजा पूरे परिवार को भुगतना पड़ता है. 

घर के सामने क्यों नहीं लगाना चाहिए पीपल?

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर के सामने कभी भी पीपल का पेड़ नहीं लगाना चाहिए. ऐसा करना शुभ नहीं माना जाता. इसकी वजह ये है कि इसकी जड़ें बहुत मजबूत और गहरी होती हैं. ये जमीन के नीचे अंदर ही अंदर काफी दूर तक फैल जाती हैं और रास्ते में आने वाली दीवारों को भी तोड़ सकती हैं या खराब कर सकती हैं. आंधी तूफान में पीपल का पेड़ गिरने पर मकान तहस-नहस भी हो सकता है. 

झेलनी पड़ती हैं ये समस्याएं

इस पेड़ पर पक्षियों समेत विभिन्न जीव-जंतुओं का भी बसेरा रहता है, जो घर के सामने गंदगी फैलाते रहते हैं. जिससे विभिन्न प्रकार की बीमारी फैलने का भी खतरा होता है. इस पेड़ से फल भी गिरते हैं, जिससे आकर्षित होकर मक्खी और मच्छर हमेशा वहां भिनभिनाते रहते हैं. जिसके चलते आप घर में बैठकर आराम से भोजन भी नहीं कर पाएंगे. यही सब वजहें हैं कि कभी भी घर के सामने पीपल न लगाने की सलाह दी जाती है. 

पीपल की नियमित रूप से करें पूजा

यदि आपके घर से थोड़ी दूरी पर कहीं पीपल का पेड़ लगा हो तो उसकी पूजा अवश्य करनी चाहिए. शास्त्रों में पीपल को देव वृक्ष कहा गया है. मान्यता है कि पीपल के पेड़ पर 33 कोटि के देवी-देवताओं का वास होता है. उसे नियमित रूप से जल चढ़ाना शुभ माना जाता है. शनिवार को पीपल के पेड़ की जड़ के पास चना, गुड़ और जल अर्पित करेंगे. इससे मानसिक और शारीरिक परेशानियों से मुक्ति मिलती है. साथ ही देवी-देवताओं का आशीर्वाद भी मिलता है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Read More
{}{}