Rahu favourable signs: राहु और केतु छाया ग्रह हैं, ये हमेशा वक्री चाल चलते हैं और अशुभ फल दें तो जीवन बर्बाद कर देते हैं. वहीं राहु का शुभ होना जातक को राजनीति, कारोबार में ऊंचाइयों पर पहुंचा देता है. कभी-कभी तो राहु ऐसे शुभ फल देता है जिसकी किसी ने कल्पना तक नहीं की होती है. यह जातक की किस्मत रातों-रात बदल देता है.
यह भी पढ़ें: एकादशी के देवता भगवान विष्णु हमेशा रहते हैं इन राशियों पर मेहरबान, नहीं होने देते धन-वैभव की कमी
अप्रत्याशितता देते हैं राहु
ज्योतिष शास्त्र में राहु को अप्रत्याशित घटनाओं का कारक बताया गया है. यानी कि राहु जीवन में अचानक बदलाव लाते हैं. ये अच्छे और बुरे दोनों हो सकते हैं. यदि राहु शुभ हो तो बहुत लाभ देते हैं. वे जातक को धन, दौलत, यश सभी से नवाजते हैं.
यह भी पढ़ें: जून में ही तबाही...भारत-पाकिस्तान युद्ध, महाआपदा लेगी कई जानें? ग्रह बना रहे बेहद अशुभ योग
राहु की महादशा
ज्योतिष के अनुसार, राहु की महादशा 18 सालों की होती है. इसमें विभिन्न ग्रहों की अंतर्दशाएं भी आती हैं और उनके फल अलग-अलग होते हैं. लेकिन मोटे तौर पर राहु की महादशा जिन जातकों के लिए अशुभ हो, उन्हें इन 18 सालों में भारी कष्ट झेलने पड़ते हैं. वहीं जिन जातकों के लिए राहु शुभ हों उन्हें इन्हीं 18 सालों में दुनिया का हर सुख दे देते हैं.
यह भी पढ़ें: इन राशि वालों को राजा बना देती है शनि की महादशा, 19 साल तक काटते हैं मौज, धन के साथ मिलता है यश
राहु की प्रिय राशियां
राहु को 2 राशियां बेहद प्रिय हैं. इन लोगों को राहु महादशा में भी लाभ ही देते हैं. ये 2 राशियां हैं सिंह व वृश्चिक राशि. इन दोनों राशि वालों को राहु महादशा के दौरान खूब धन-दौलत देते हैं. उनके जीवन में अचानक सकारात्मक बदलाव आते हैं. वे रातों-रात मशहूर हो जाते हैं. दुनिया की सारी सुख-सुविधाएं पाते हैं. ये लोग नौकरी में हों, व्यापार में हों, राजनीति में हों या किसी अन्य क्षेत्र में वे बड़ी सफलता पाते हैं.
यह भी पढ़ें: सिर्फ गुरुवार ही नहीं इस दिन भी कपड़े धोना बेहद अशुभ, पानी की तरह बह जाता है पैसा, करियर में आती हैं रुकावटें
राहु की महादशा के उपाय
यदि राहु की महादशा अशुभ फल दे तो इसके उपाय कर लें. इसके लिए भगवान शिव की पूजा करें. महामृत्युंजय मंत्र का जाप करें. शनिवार को बहते हुए जल में नारियल प्रवाहित करें. गरीबों की सेवा करें, उन्हें दान दें. काले कुत्ते को रोटी खिलाएं. व्यायाम और योग करें ताकि तनाव से बच सकें क्योंकि राहु तनाव और भ्रम देते हैं.
(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)