Ruchak Mahapurush Rajyog 2025 Effects: वैदिक शास्त्र में मंगल को साहस, पराक्रम और तेज का कारक माना गया है. वे अपने अभूतपूर्व तेज की वजह से अंगारे की तरह दहकते रहते हैं. अपने इसी पराक्रमी स्वभाव की वजह से उन्हें ग्रहों का सेनापति भी कहा जाता है. भूमिपुत्र मंगल अगले महीने यानी सितंबर में अपनी स्वराशि वृश्चिक में प्रवेश करने जा रहे हैं. उनके इस गोचर से रूचक राजयोग का निर्माण होगा.
धार्मिक विद्वानों के मुताबिक, रूचक राजयोग को महापुरुष राजयोग भी कहा जाता है. यह राजयोग बहुत शुभ और सबका कल्याण करने वाला माना जाता है. इस राजयोग के बनने से कई राशियों के भाग्य बदलने के योग बन रहे हैं. उन्हें करियर में तरक्की मिल सकती है और पैसों से जुड़ा शुभ समाचार मिल सकता है. आइए जान लें कि सितंबर में मंगल का आशीर्वाद पाने वाली राशियां कौन सी रहने वाली हैं.
रुचक महापुरुष राजयोग से लाभान्वित होने वाली राशियां
सिंह राशि (Leo Zodiac)
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, दिवाली से पहले रुचक राजयोग बनना आपके लिए काफी फायदेमंद सिद्ध हो सकात है. इससे आपको तमाम भौतिक सुखों की प्राप्ति हो सकती है. आपके नौकरी-कारोबार में तरक्की होने की भरपूर संभावना है. सोशल नेटवर्किंग से आपको अपना करियर आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी. आप कोई नई प्रॉपर्टी या गाड़ी खरीदने पर विचार कर सकते हैं.
कर्क राशि (Cancer Zodiac)
इस राशि के जातकों के लिए इस बार की दिवाली बेहद खास होने जा रही है. आपको दूसरी कंपनी से बढ़िया जॉब ऑफर मिल सकता है, जिससे आपकी आमदनी बढ़ जाएगी. आप पत्नी के लिए सोने का कोई जेवर खरीदने का फैसला कर सकते हैं. आपको पैतृक संपत्ति मिलने के आसार हैं. समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा. आपको कई सोशल अवार्ड भी मिल सकते हैं.
वृश्चिक राशि (Scorpio Zodiac)
आपकी राशि के स्वामी स्वयं मंगल हैं. जिनके तेज और प्रभाव के आगे सभी नतमस्तक रहते हैं. वे स्वयं आपकी राशि में पधारने वाले हैं, इसलिए आपका सर्वाधिक कल्याण होना स्वभाविक है. आपकी तरक्की की राह में जो भी रुकावटें आ रही हैं, वे धीरे-धीरे करके दूर होनी शुरू हो जाएंगी. आपको कार्यस्थल पर प्रमोशन मिल सकता है. आपकी लव लाइफ अच्छी रहेगी. पार्टनर के साथ आप शानदार टाइम एंज्वॉय करेंगे.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)