trendingNow12692223
Hindi News >>ऐस्ट्रो
Advertisement

चांदी के पाए पर चलेंगे शनि, नोटों में गोते लगाएंगे वृष समेत 3 राशि वाले लोग, अचानक मिलेगी दौलत-शोहरत

Shani Gochar 2025: शनि गोचर कर रहे हैं और कमाल की बात यह है कि शनि देव चांदी के पाये पर चलेंगे. शनि का चांदी के पाये पर चलना 3 राशि वालों की तो बंद किस्‍मत खोल देगा.

चांदी के पाए पर चलेंगे शनि, नोटों में गोते लगाएंगे वृष समेत 3 राशि वाले लोग, अचानक मिलेगी दौलत-शोहरत
Shraddha Jain|Updated: Mar 24, 2025, 12:50 PM IST
Share

Chandi ke paye par shani: 29 मार्च को महागोचर होने जा रहा है. शनि गोचर करके राशि चक्र की आखिरी राशि मीन में प्रवेश करेंगे. इतना ही नहीं शनि 3 राशि वालों की कुंडली में चांदी के पाये पर चलेंगे और उनका भाग्‍य बदल देंगे.

यह भी पढ़ें: उम्र बढ़ने के साथ बढ़ती जाती है इन लोगों की अमीरी, करोड़ों की जमीन-जायदाद के बनते हैं मालिक

शनि का चांदी के पाये पर चलना इन 3 राशि वालों को करियर और कारोबार में जबरदस्‍त लाभ देगा. इन लोगों को पदोन्‍नति मिलेगी. खूब धन लाभ होगा. जानिए ये लकी राशियां कौनसी हैं.

वृष राशि (Taurus Zodiac)

वृषभ राशि वाले लोगों के लिए शनि देव का चांदी के पाये पर चलना बहुत लाभ देगा. आपको बार-बार धन लाभ होगा. फंसा हुआ पैसा भी मिलेगा. आमदनी भी बढ़ेगी. इससे आपकी आर्थिक स्थिति बहुत बेहतर होगी. निवेश से लाभ होगा. शारीरिक समस्‍याएं दूर होंगी. सेहत अच्‍छी रहेगी. तनाव भी खत्‍म होगा.

यह भी पढ़ें: शनि-राहु, शुक्र बना रहे अद्भुत त्रिग्रही योग, धन का होगा ऐसा ब्‍लास्‍ट, थक जाएंगे नोट गिनते-गिनते

कन्या राशि (Kanya Zodiac)

शनि देव का चांदी के पाये पर चलना कन्या राशि के जातकों को सकारात्मक फल देगा. आप धन-संपत्ति मिलेगी. कारोबार में मुनाफा होगा. नौकरी करने वालों की सैलरी बढ़ेगी. प्रमोशन मिलेगा. संतान संबंधी अच्‍छी सूचना मिल सकती है. मैरिड लाइफ में खुशहाली रहेगी.

मकर राशि (Meen Zodiac)

मकर राशि वालों के लिए शनि देव का चांदी के पाये पर चलना अच्‍छा रहेगा. इस शनि गोचर के साथ मकर राशि पर से साढ़ेसाती भी खत्‍म हो जाएगी. शनि के कष्‍ट और पुरानी समस्‍याएं दूर होने से राहत मिलेगी. निवेश को अच्‍छा रिटर्न मिलेगा. धन-दौलत बढ़ेगी. काम पूरे होंगे. कोर्ट- कचहरी के मामलों में सफलता मिल सकती है.

(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Read More
{}{}