trendingNow12834216
Hindi News >>ऐस्ट्रो
Advertisement

सावन में आएं ऐसे सपने तो हो जाएं खुश, बैठे-बिठाए लग जाती है लॉटरी, एक झटके में मिल जाता है बंगला-गाड़ी

Sawan Auspicious Dreams : सावन महीना 11 जुलाई से शुरू हो रहा है और यह समय शिव जी को प्रसन्‍न करने का सर्वोत्‍तम समय होता है. शिव जी आप पर मेहरबान हैं, इसका पता कुछ संकेतों से आसानी से लगाया जा सकता है. सावन में आए सपने भी शिव कृपा का संकेत देते हैं. 

सावन में आएं ऐसे सपने तो हो जाएं खुश, बैठे-बिठाए लग जाती है लॉटरी, एक झटके में मिल जाता है बंगला-गाड़ी
Shraddha Jain|Updated: Jul 10, 2025, 02:59 PM IST
Share

Lucky Dreams in Sawan: हिंदू धर्म में सावन महीने का बड़ा महत्‍व है. सावन में शिव जी की पूजा करने के अलावा उपाय भी किए जाते हैं. साथ ही शिव जी आप पर मेहरबान हैं, इसका पता भी खास संकेतों से लगाया जा सकता है. यदि सावन महीने में कुछ विशेष सपने आएं तो खुश हो जाएं क्‍योंकि यह साफतौर पर भोलेनाथ की आप पर कृपा होने का संकेत है. 

यह भी पढ़ें: भयंकर ओवरथिंकर और इमोशनल होते हैं इन तारीखों में जन्‍मे लोग, प्‍यार में बार-बार टूटता है दिल!

गुडलक का संकेत 

सावन महीने में ये शुभ सपने आना सौभाग्‍य आने का संकेत हैं. ये शिव जी और माता पार्वती की कृपा का इशारा हैं. 

सपने में सांप देखना : भगवान शिव नाग देवता को अपने गले में धारण करते हैं. सावन महीने में ही नागपंचमी का पर्व मनाया जाता है. लिहाजा सावन में यदि सपने में सांप दिखाई दे तो यह शुभ होता है. खासतौर पर किसी व्यक्ति को सपने में नाग देवता फन उठाए दिखे तो यह बहुत शुभ संकेत होता है. इसका मतलब है कि आपको धन-संपत्ति मिलने वाली है. जीवन में सुख-समृद्धि बढ़ने वाली है. 

यह भी पढ़ें: चांदी का छल्‍ला बदल देता है 5 राशि वालों की किस्‍मत, पहनते ही बढ़ने लगता है धन, शुक्र बढ़ाते हैं खूबसूरती

सावन में सपने में शिव मंदिर देखना : सावन महीने में सपने में भगवान शिव के दर्शन होना बहुत ही शुभ होता है. इसका मतलब है कि भगवान शिव आप पर मेहरबान हैं. आपको जल्‍द ही शुभ सूचना मिल सकती है. 

सपने में गंगा स्‍नान करते हुए देखना : सावन के महीने में यदि आप खुद को पवित्र नदी में या गंगा स्‍नान करते हुए देखें तो यह बताता है कि आपके जीवन में खुशियां दस्तक देने वाली हैं. घर में सुख-समृद्धि बढ़ेगी. साथ ही जीवन में नई शुरुआत का इशारा भी हो सकता है. 

यह भी पढ़ें: साल 2025 की सबसे दुर्भाग्‍यशाली राशियां, भारी कष्‍ट में गुजरेंगे अगले 6 महीने, बचने के तरीके भी जान लें

सपने में रुद्राक्ष देखना : सपने में रुद्राक्ष देखना अति शुभ होता है. उस पर ऐसा सपना सावन में आए तो मान लें कि आपके जीवन की कोई बड़ी समस्‍या दूर होने वाली है और जिंदगी में खुशियां आने वाली हैं. आपके बिगड़े हुए काम भी बनने लगेंगे. 

सपने में शिवलिंग के पास सांप देखना : सावन महीने में यदि शिवलिंग के पास सांप देखें तो यह अच्‍छा संकेत है. यह बताता है कि आपके जीवन में अच्‍छे दिन शुरू होने वाले हैं. सारी बाधाएं दूर होंगी और आप बड़ी सफलता हासिल करेंगे. 

(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

Read More
{}{}