trendingNow12597620
Hindi News >>ऐस्ट्रो
Advertisement

Shani Dev Favourite Zodiac: शनि देव को बेहद प्रिय हैं ये 3 राशियां, हमेशा पकड़े रखते हाथ; जीवन में नहीं होने देते किसी चीज की कमी

Shani Dev Favourite Zodiac: शनि देव वैसे तो कठोर प्रवृति वाले ग्रह माने जाते हैं. लेकिन 3 राशियां ऐसी हैं, जिन पर उनकी कृपा हमेशा बरसती है. वे इन राशियों के जातकों का साथ कभी नहीं छोड़ते और उनकी सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं.   

Shani Dev Favourite Zodiac: शनि देव को बेहद प्रिय हैं ये 3 राशियां, हमेशा पकड़े रखते हाथ; जीवन में नहीं होने देते किसी चीज की कमी
Devinder Kumar|Updated: Jan 12, 2025, 08:47 AM IST
Share

Shani Ki Priy Rashiyan: शनि देव सभी नवग्रह में सबसे निष्ठुर माने जाते हैं. वे न किसी के अपने हैं और न ही पराये. उन्हें सृष्टि से संचालनकर्ता भगवान विष्णु ने न्यायाधीश का बड़ा जिम्मा सौंप रखा है, जिसकी वजह से उनका ऐसा स्वभाव हो गया है. वे इस जिम्मेदारी का पूरी निष्ठा से पालन करते हैं और व्यक्तियों के कर्मों के अनुसार बिना किसी भेदभाव के उचित फल प्रदान करते हैं. हालांकि कुछ ऐसी राशियां ऐसी हैं, जो शनि को बेहद प्रिय हैं और उन पर उनकी कृपा हमेशा बरसती रहती है. वे उनकी हर मनोकामनां पूर्ण करते हैं और रास्ते में किसी बाधा को नहीं आने देते. आइए जानते हैं कि वे राशियां कौन सी हैं. 

शनि देव को अति प्रिय राशियां

मकर राशि (Makar Rashi)

यह राशि शनि देव को अत्यंत प्रिय है. इस राशि के जातकों पर शनि देव की हमेशा कृपा दृष्टि बनी रहती है. शनि के आशीर्वाद से वे जो भी कार्य शुरू करते हैं, उसमें सफलता हासिल करते हैं. मकर राशि वालों को कभी भी आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पड़ता. वे कर्ज के भंवर में नहीं डूबते. यदि उन्हें कभी लोन लेना भी पड़ता है तो उसे बहुत जल्दी चुका देते हैं. शनि कृपा से उनका समाज में काफी मान-सम्मान होता है. 

धनु राशि (Dhanu Rashi)

कहते हैं कि धनु राशि के जातकों के रक्षक स्वयं शनि देव हैं. वे ढाल बनकर उन्हें हर विपत्तियों से बचाते हैं और राह में आने वाली बाधाओं को दूर करते जाते हैं. वे अपने करियर में उम्मीद से ज्यादा सफलताएं हासिल करते हैं. शनि कृपा से उनकी सेहत अच्छी बनी रहती है और वे जीवन के सारे सुखों का उपभोग करते हैं. पैसों के मामले में वे बहुत मजबूत रहते हैं और जरूरतमंद लोगों को दान कर पुण्य लाभ कमाते हैं. 

तुला राशि (Tula Rashi)

इस राशि के जातक दृढ इच्छाशक्ति और एकाग्रता क्षमता वाले माने जाते हैं. कहते हैं कि तुला राशि के जातकों पर शनि का आशीर्वाद हमेशा बना रहता है. उन्हें जीवन में कभी भी किसी तरह के अभाव का सामना नहीं करना पड़ता. चाहे नौकरी हो या कारोबार, वे हर क्षेत्र में सफलता हासिल करते हैं. नियमित रूप से शनि की पूजा करने से उनके मार्ग के सारे अवरोधक अपने आप हटते चले जाते हैं. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Read More
{}{}