trendingNow12662571
Hindi News >>ऐस्ट्रो
Advertisement

सिंह समेत 2 राशि पर कहर बनकर टूटेंगे अगले ढाई साल, शनि की ढैय्या में होगा हर बुरे कर्म का हिसाब

Shani Dhiaya 2025: शनि की साढ़ेसाती की तरह ढैय्या भी बहुत कष्‍ट देती है. ढैय्या के ढाई साल में जातक को धन हानि, करियर में चुनौती, स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याएं, रिश्‍तों में मनमुटाव झेलना पड़ता है.

सिंह समेत 2 राशि पर कहर बनकर टूटेंगे अगले ढाई साल, शनि की ढैय्या में होगा हर बुरे कर्म का हिसाब
Shraddha Jain|Updated: Feb 27, 2025, 07:48 AM IST
Share

Dhaiya Shani Meaning: ज्‍योतिष के अनुसार शनि सबसे धीमी चाल चलने वाले ग्रह हैं. शनि ढाई साल में राशि परिवर्तन करते हैं और जब शनि गोचर करके राशि बदलते हैं तो लोगों की जिंदगी में उथल-पुथल मच जाता है. साल 2025 में ऐसी उथल-पुथल 5 राशि वालों के जीवन में मचेगी. इनमें कुंभ, मीन और मेष राशि पर शनि की साढ़े साती चलेगी और सिंह व धनु राशियों पर शनि की ढैय्या चलेगी. शनि की ढैय्या ढाई साल तक इन जातकों को खासे कष्‍ट देगी. जानिए सिंह व धनु राशि पर शनि की ढैय्या कब से शुरू हो रही है.

यह भी पढ़ें: कैलाश पर्वत पर चढ़ने वाला दुनिया का एकमात्र शख्‍स, जो वापस जिंदा भी लौटकर आया, आने के बाद...

ग्रहों के न्यायाधिश शनि देव 29 मार्च 2025 को राशि गोचर करेंगे. शनि कुंभ से निकलकर मीन में जाएंगे. शनि का राशि परिवर्तन कई राशियों के लिए बहुत भारी पड़ने जा रहा है. ढैय्या 2027 तक चलेगी.

यह भी पढ़ें: सांप की तरह कुंडली मारकर बैठ जाएंगी समस्‍याएं, इन लोगों के जीवन में मुश्किलें लेकर आ रहा मार्च

सिंह राशि पर शनि की ढैय्या का प्रभाव

शनि के मीन राशि में गोचर करते ही सिंह राशि पर ढैय्या शुरू होगी. इसके चलते इन लोगों को करियर में समस्‍या आ सकती है. आर्थिक नुकसान, बीमारियां होने के योग हैं. बनते काम बिगड़ सकते हैं या बहुत धीरे-धीरे पूरे होंगे.

 

धनु राशि पर शनि की ढैय्या का प्रभाव

शनि की ढैय्या का प्रकोप धनु राशि वालों को भी झेलना पड़ेगा. करियर में सफलता पाने में बहुत मशक्‍कत करनी पड़ेगी. मेहनत का पूरा फल नहीं मिलेगा. आर्थिक स्थिति कमजोर रह सकती है. कोई बीमारी घेर सकती है.

यह भी पढ़ें: अब अगला कुंभ कहां? बस इतने दिन बाकी....तैयारियों में दिन-रात एक कर रही सरकार

अच्‍छे कर्म बचाएंगे प्रकोप से

हालांकि शनि की ढैय्या या साढ़ेसाती हमेशा कष्टकारी नहीं होती है. जिन जातकों के के कर्म अच्छे हों उन्‍हें शनि इस काल में खूब लाभ भी देते हैं. लेकिन दूसरों को कष्‍ट देने वाले, अपमानित करने वाले, धोखा देने वाले लोगों को शनि जमकर दंड देते हैं.

यह भी पढ़ें: भगवान शिव को बेहद प्रिय होते हैं ये 5 राशि वाले लोग, वजह जानकर खुद पर इतराएंगे

(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Read More
{}{}