trendingNow12793176
Hindi News >>ऐस्ट्रो
Advertisement

सिंह राशि पर कब तक चलेगी शनि की ढैय्या, होंगे क्‍या-क्‍या कष्‍ट? बचाव के तरीके भी जान लें

Shani Dhaiya on Singh Rashi: शनि के राशि गोचर करते ही 3 राशि पर साढ़ेसाती और 2 राशि पर ढैय्या लग जाती है. इस समय सिंह राशि पर ढैय्या चल रही है. 

सिंह राशि पर कब तक चलेगी शनि की ढैय्या, होंगे क्‍या-क्‍या कष्‍ट? बचाव के तरीके भी जान लें
Shraddha Jain|Updated: Jun 09, 2025, 01:39 PM IST
Share

Singh Rashi par dhaiya: ज्‍योतिष के अनुसार 29 मार्च 2025 को शनि गोचर करके मीन राशि में प्रवेश कर गए हैं. इससे सिंह और धनु राशि पर शनि की ढैय्या शुरू हो गई है जो ढाई साल तक रहेगी. शनि की ढैय्या-साढ़ेसाती कई तरह से कष्‍ट देती है. 

ढैय्या का प्रभाव 

शनि की ढैय्या का प्रभाव सिंह राशि के जातकों को व्यक्तिगत और व्यावसायिक संबंधों में चुनौतियां दे सकता है. इन लोगों को धन हानि हो सकती है. शत्रु परेशान कर सकते हैं. निवेश से हानि होगी. वैवाहिक जीवन में समस्‍या होती है. अपने व्‍यवहार पर काबू रखें, कड़वा ना बोलें. वरना किसी से अनबन हो सकती है. मानसिक तनाव हो सकता है, अनिद्रा, अशांति हो सकती है. 

यह भी पढ़ें: फ्री के लालच में पड़कर किसी से मुफ्त में ना लें ये चीजें, दिनों-दिन होंगे गरीबी, मुसीबतें पड़ जाएंगी गले

ढैय्या के कष्‍टों से राहत पाने का उपाय 

- शनिवार को शनि मंदिर जाकर दर्शन करें और शनि से संबंधित वस्तुओं जैसे - काले वस्त्र, उड़द की दाल, तेल और लोहे से बने सामान का दान करें. 

- रोजाना "ओम शं शनैश्चराय नमः" मंत्र का जप करें. 

- कम से कम शनिवार को और हो सके तो रोजाना पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाएं. 

- यदि व्यवसाय करते हैं तो लंबी अवधि के लक्ष्यों पर ध्यान दें. वरना आर्थिक तंगी से परेशान हो सकते हैं. 

- ईमानदारी से काम करें, कोई नियम ना तोड़ें. 
 
- निवेश सोच-समझकर करें, वरना आर्थिक नुकसान हो सकता है. बजट बनाकर चलें. 

- मेडिटेशन करें, योग करें. साथ ही सावधानी से व्‍यवहार करें. 

यह भी पढ़ें: रो-रोकर कटेंगे ये 26 दिन, होगा बड़ा नुकसान, हर काम में नाकामी देंगे 'गुरु'

(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

Read More
{}{}