Shani Grah: 'शनि' का नाम सुनते ही अधिकांश लोगों के मन में डर का भाव आ जाता है. क्योंकि शनि कष्ट देने पर आएं तो तबाह कर देते हैं. वहीं शनि की कृपा भिखारी को राजा बना देती है. इसलिए शनि ग्रह को ज्योतिष में बहुत अहम माना गया है. साथ ही शनि ही एकमात्र ग्रह हैं जिनकी साढ़ेसाती-ढैय्या जैसी विशेष दशा भी जातकों को झेलनी पड़ती है. शनि की महादशा और साढ़ेसाती-ढैय्या जिन लोगों पर हो, उन पर शनि की विशेष नजर रहती है. इस समय 5 राशियों पर शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या चल रही है, जिससे इन लोगों के अच्छे-बुरे कर्मों पर शनि की नजर रहेगी.
यह भी पढ़ें: आज से 3 महीने तक ऐश करेंगे 4 राशि वाले लोग, 'गुरु' लुटाएंगे धन, देंगे पद-प्रतिष्ठा
ढाई साल तक रहेगी शनि की नजर
शनि ने 29 मार्च 2025 को गोचर करके मीन राशि में प्रवेश किया है. जून 2027 तक शनि मीन राशि में रहेंगे. जिससे मेष, कुंभ और मीन राशि पर शनि की साढ़ेसाती रहेगी. वहीं सिंह और धनु राशि पर शनि की ढैय्या चलेगी. लिहाजा इन 5 राशि वालों को अगले ढाई साल तक बहुत संभलकर रहना होगा.
यह भी पढ़ें: इस दिशा में सिर करके सोना बेहद अशुभ; घेर लेती हैं बीमारियां, नहीं आती सुकून की नींद, खाली हो जाती है तिजोरी
शनि देंगे सख्त सजा
साढ़ेसाती-ढैय्या में शनि जातक को कोई भी गलत काम करने पर सख्त सजा देते हैं. लिहाजा इस दौरान ऐसा कोई काम नहीं करना चाहिए जो दंडनायक शनि को अप्रिय हो. महिलाओं, बुजुर्गों, असहायों का अपमान करने वालों को तो शनि सख्त सजा देते हैं. इसी तरह धोखा, झूठ, छल-कपट से दूसरों का पैसा हड़पने वालों को शनि माफ नहीं करते हैं. ऐसे लोग जीतेजी नरक जैसा कष्ट भोगते हैं. वहीं अनैतिक काम करने वाले, देवी-देवताओं का अपमान करने वालों को भी शनि दंड देते हैं.
यह भी पढ़ें: घर की इस दिशा में शीशा लगाना बेहद शुभ, दिन-दूना, रात-चौगुना बढ़ता है पैसा, लबालब भरी रहती है तिजोरी
साढ़ेसाती-ढैय्या काल में कोई भी नियम जैसे ट्रैफिक रूल तोड़ना भी भारी पड़ सकता है. छोटा सा नियम तोड़ना भी भारी दंड दिला सकता है. जोखिम भरा निवेश बड़ी हानि करवा सकता है. गाड़ी चलाने में गलती से एक्सीडेंट हो सकता है. कुल मिलाकर इस दौरान हर मामले में सतर्क रहें.
यह भी पढ़ें: ईशान कोण को ही क्यों माना गया है देवी-देवताओं का स्थान? धन से भी है संबंध!
(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)