Panchak 2025: हिंदू धर्म में पंचक काल के 5 दिनों को अच्छा नहीं माना गया है. इस दौरान कोई भी शुभ-मांगलिक कार्य नहीं किया जाता है. पंचक हर महीने लगते हैं. वहीं मार्च महीने के आखिर में लग रहे पंचक तो भयंकर संयोग बना रहे हैं. इन पंचक काल में ही साल 2025 का पहला सूर्य ग्रहण लग रहा है, साथ ही शनि गोचर भी हो रहा है. शनि गोचर के दिन ही शनि अमावस्या है. सूर्य ग्रहण, शनि गोचर, शनि अमावस्या का पंचक में पड़ना अच्छा नहीं कहा जा सकता है. ऐसे में इस समय में कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है, वरना बड़ी मुसीबत आ सकती है.
यह भी पढ़ें: उम्र बढ़ने के साथ बढ़ती जाती है इन लोगों की अमीरी, करोड़ों की जमीन-जायदाद के बनते हैं मालिक
मार्च में पंचक कब से हैं?
मार्च महीने पंचक की शुरुआत बुधवार, 26 मार्च 2025 की दोपहर 03 बजकर 20 मिनट से होगी. वहीं रविवार, 30 मार्च 2025 को दोपहर के 04 बजकर 37 मिनट पर पंचक समाप्त होंगे. 30 मार्च से ही चैत्र नवरात्रि शुरू हो रही हैं. इसी दिन घटस्थापना होगी.
यह भी पढ़ें: शनि-राहु, शुक्र बना रहे अद्भुत त्रिग्रही योग, धन का होगा ऐसा ब्लास्ट, थक जाएंगे नोट गिनते-गिनते
ज्योतिष मान्यताओं के अनुसार, जब चन्द्रमा, धनिष्ठा, शतभिषा, पूर्वाभाद्रपद, उत्तराभाद्रपद और रेवती नक्षत्र में विचरण करते हैं, तो इस समय को पंचक कहा जाता है. यह अवधि करीब 5 दिनों की होती है. पंचक को शुभ कार्यों के लिए बेहद अशुभ माना जाता है.
यह भी पढ़ें: हर मुसलमान पर रोजा फर्ज लेकिन इन 2 दिन में रोजे रखना हराम, जहन्नुम में भी नहीं मिलती है जगह!
पंचक में ना करें ये काम
- पंचक काल में कोई भी शुभ या मांगलिक कार्य जैसे- शादी, सगाई, विवाह, गृह प्रवेश, मुंडन, नए काम की शुरुआत नहीं करना चाहिए.
- पंचक काल में पैसों का लेन-देन करने से भी बचना चाहिए.
- पंचक के 5 दिना में दक्षिण दिशा की यात्रा नहीं करनी चाहिए. यदि यात्रा करनी पड़े तो पहले हनुमान मंदिर जाकर आशीर्वाद लें.
- पंचक काल में फर्नीचर खरीदना, बेड खरीदना, बिस्तर लेना अशुभ होता है. इससे जीवन पर संकट आ सकता है.
- पंचक में घर बनवाना, छत बनवाना या स्लैब डलवाना बहुत अशुभ होता है. ऐसे घर में रहने वाले लोग कभी खुश नहीं रहते, वहां गरीबी, नकारात्मकता छाई रहती है.
(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)