Shani Gochar 2025: ज्योतिषीय गणना के अनुसार, 30 साल बाद 29 मार्च को 4 बड़े महासंयोग बनने जा रहे हैं. जिसका प्रभाव देश-दुनिया समेत सभी राशियों पर देखने को मिलेगा. वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, 29 मार्च को शनि मीन राशि में प्रवेश करेंगे. इसके साथ ही इस दिन साल का पहला सूर्य ग्रहण लगेगा. इसके अलावा मतांतर से चैत्र नवरात्रि इसी दिन से शुरू हो रही है. इसी दिन से हिंदू नववर्ष यानी विक्रम संवत 2082 की शुरुआत होने जा रही है. इस दौरान मीन संक्रांति का काल भी चल रहा है. ऐसे में चलिए जानते हैं कि 29 मार्च को बनने जा रहे 4 महासंयोग से किन राशि वालों को बेहद सतर्क करने की आवश्यकता है.
मेष राशि
मेष राशि वालों को संघर्ष का सामना करना पड़ सकता है. करियर और वाद-विवाद की समस्या हो सकती है. इस दौरान सेहत का खास ख्याल रखना होगा. फिजूलखर्ची परेशानी बढ़ा सकती है. शादीशुदा जातकों की परेशानी बढ़ सकती है. करियर में परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. जमीन से जुड़े कार्यों में आर्थिक नुकसान हो सकता है. कारोबार आर्थिक स्थिति कमजोर पड़ सकती है. यात्रा के दौरान बहुत सावधान रहना होगा. दुर्घटना का योग बन रहा है. गाड़ी चलाते वक्त बेहद सावधान रहें.
सिंह राशि
सिंह राशि वालों को धन से जुड़ी समस्याएं आएंगी. ये समय संघर्ष का समय रहेगा. कर्ज की समस्या बढ़ सकती है. नौकरीपेशा जातकों का स्थान परिवर्तन हो सकता है. कारोबार में आर्थिक नुकसान का संकेत है. इस दौरान सेहत से जुड़ी समस्या उत्पन्न हो सकती है. धन की स्थिति कमजोर पड़ सकती है. व्यापार में निवेश से आर्थिक नुकसान हो सकता है. कर्ज बढ़ सकता है. नौकरीपेशा जातकों को कार्यस्थल पर परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. मानसिक स्थिति बिगड़ सकती है. कारोबारियों को आर्थिक नुकसान हो सकता है.
धनु राशि
धनु राशि वालों के जीवन में बड़ा बदलाव आ सकता है. इस दौरान शत्रुओं से सावधान रहना होगा. किसी नए कार्य की शुरुआत ना करें. अपनी वाणी पर संयम रखें. परिवार में पिता या बड़े भाई से विवाद हो सकता है. नौकरीपेशा जातकों का कोई महत्वपूर्ण काम अटक सकता है. व्यापार में निवेश करने से बचें. कार्यक्षेत्र में सहकर्मियों से विवाद हो सकता है. चोट-चपेट की संभावना है, इसलिए इस दौरान गाड़ी चलाते वक्त बेहद सतर्क रहें.
मीन राशि
मीन राशि वालों को इस समय थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. कोर्ट-कचहरी, वाद-विवाद, घर-परिवार में क्लेश की स्थिति पैदा हो सकती है. वाणी की वजह से विवाद हो सकता है. परिवार में अपनों का अपमान सहना पड़ सकता है. कर्ज की समस्या परेशान कर सकती है. व्यापार में आर्थिक निवेश से नुकसान हो सकता है. कारोबारियों को इस दौरान धन को लेकर बहुत सतर्क रहना होगा. सेहत को लेकर भी सावधान रहना होगा.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)