trendingNow12783425
Hindi News >>ऐस्ट्रो
Advertisement

इन राशि वालों को राजा बना देती है शनि की महादशा, 19 साल तक काटते हैं मौज, धन के साथ मिलता है यश

Shani ki Mahadasha ke Lakshan: न्‍याय के देवता शनि की महादशा का नाम सुनकर ही लोग डर जाते हैं. लेकिन हर जातक को शनि की महादशा भी झेलनी पड़ती है. जानिए यह किन राशि वालों के लिए बेहद शुभ साबित होती है. 

इन राशि वालों को राजा बना देती है शनि की महादशा, 19 साल तक काटते हैं मौज, धन के साथ मिलता है यश
Shraddha Jain|Updated: Jun 02, 2025, 03:57 PM IST
Share

Shani ki Mahadasha ka Fal: ज्‍योतिष में 9 ग्रहों की महादशा में शनि की महादशा को विशेष महत्‍व दिया गया है. क्‍योंकि यह 19 साल तक चलती है और चूंकि शनि क्रूर ग्रह हैं लिहाजा उनकी मार भी जोरों की पड़ती है. वहीं शनि कुंडली में शुभ स्थिति में हों तो भिखारी को राजा बना देते हैं. इसलिए शनि की महादशा और उसकी अंतदर्शाओं का फल बहुत अहमियत रखता है. 

यह भी पढ़ें: गजब ढाएंगे 25 दिन, उल्‍टी चाल चलकर 'गुरु' लुटाएंगे खजाना! इन लोगों को मिलेगा सोना-चांदी

शनि की महादशा का फल 

अगर व्यक्ति की जन्मकुंडली में शनि देव अशुभ स्थिति में विराजमान हैं महादशा के दौरान जातक को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है. उसे शारीरिक-मानसिक परेशानियों झेलनी पड़ती है. उसके ये साल बहुत मुश्किलों में कटते हैं. गरीबी, दुख, बीमारियां, मुसीबतें पीछा नहीं छोड़ती हैं. नौकरी-व्‍यापार में चुनौतियां और नाकामी मिलती है. कोर्ट-कचहरी के चक्‍कर काटने पड़ते हैं. दुर्घटना का शिकार हो सकता है. मान‍हानि का सामना करना पड़ता है. 

वहीं कुंडली में शनि उच्‍च के हों तो जातक को तगड़ा लाभ देते हैं. उसे फर्श से अर्श पर पहुंचा देते हैं. उसे करियर में ऊंचा मुकाम, अपार धन-दौलत और शोहरत देते हैं. यूं कहें कि जातक शनि की महादशा के 19 सालों में आसमान की बुलंदियां छू लेता है. 

यह भी पढ़ें: कुंडली में शनि के वो शुभ योग जो जमीन से उठाकर आसमान पर बैठा देते हैं, मिलती है अपार शोहरत

इन राशियों के लिए शुभ होती है शनि की महादशा 

शनि की महादशा का असर सभी 12 राशि वालों के जीवन में अलग-अलग होता है. लेकिन कुछ राशियां ऐसी हैं, जिनकी कुंडली में शनि अच्‍छी स्थिति में हों तो वे बंपर लाभ पाते हैं. कन्‍या, तुला, धनु और मीन राशि के जातकों को शनि की महादशा कई स्थितियों में शुभ फल दे सकती है. 

यह भी पढ़ें: शुरू होने वाला है हज, आखिर ऐसा क्‍या है काबा के अंदर जिसकी परिक्रमा करने दुनिया भर से आते हैं मुसलमान? केवल इन मौकों पर खुलते हैं दरवाजे

शनि की महादशा के उपाय 

यदि शनि की महादशा अशुभ फल दे तो शनि के उपाय कर लेने चाहिए. शनिवार को शनि से संबंधित चीजों का दान करें. पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाएं. शनि के मंत्रों का जाप करें. साथ ही हनुमान जी की पूजा करें. रोजाना हनुमान चालीसा का पाठ करें. 

यह भी पढ़ें: मजार के सामने क्‍यों रुकता है भगवान जगन्‍नाथ का रथ? जानिए पुरी की रथ यात्रा का पूरा इतिहास

(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

 

Read More
{}{}