Shaniwar ko Kale Til ke Totke: वैदिक शास्त्र में शनि देव को न्याय और कर्मों का फल प्रदाता कहा गया है. वे सभी के प्रति निरपेक्ष भाव रखने वाले शक्तिशाली ग्रह हैं. वे चाहते हैं कि सभी व्यक्ति खुद को मिली जिम्मेदारियों को पूरी गंभीरता और तल्लीनता के साथ निभाएं. ऐसा न करने पर वे शनि के दंड के भागी बन जाते हैं. शनिवार का दिन शनि देव की आराधना के लिए समर्पित माना गया है. कहते हैं कि आप पर शनि की ढैय्या या साढ़ेसाती चल रही हो तो आप शनिवार को कुछ विशेष उपाय करके इस कोप से मुक्ति पा सकते हैं. आज हम आपको शनि को प्रसन्न करने वाले काले तिल के 3 ऐसे टोटकों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें करने से आप शनि दोष और दुख-दर्द दोनों से मुक्ति पा सकते हैं. आइए जानते हैं कि वे उपाय क्या हैं.
शनि देव से जुड़े काले तिल के उपाय
काले तिल और तेल से दीपक प्रज्वलित
धार्मिक विद्वानों के अनुसार, शनिवार को काले तिल और तेल से दीपक प्रज्वलित करना फायदेमंद माना जाता है. इसके लिए आप शनिवार को स्नानादि से निवृत होकर घर या शनि मंदिर में शनि देव के सामने एक दीपक जलाएं. इस दीपक में थोड़े से काले तेल और सरसों का तेल डालें. फिर दीपक प्रज्वलित कर 108 बार “ॐ शं शनैश्चराय नमः” मंत्र का जाप करें.
काले तिलों का करें दान जरूरत
भारतीय संस्कृति में दान को मोक्ष प्राप्ति का अहम उपाय बताया गया है. अगर आपके जीवन में अशांति चल रही है और आर्थिक तंगी ने आपको पस्त किया हुआ तो आप शनिवार को काले तिलों का दान करें. कहते हैं कि ऐसा करने से दुर्भाग्य टलता है. इसके लिए आप शनिवार सुबह या शाम को एक मुट्ठी काले तिल लेकर किसी जरूरतमंद को दान कर दें. आप चाहें तो नजदीक के किसी शनि मंदिर में तिल अर्पित कर दें.
पीपल पर चढ़ाएं काले तिल वाला जल
ज्योतिष शास्त्र में पीपल को बहुत शुभ वृक्ष माना गया है. कहते हैं कि इस पेड़ पर शनि देव समेत 33 कोटि के देवी-देवता वास करते हैं. इसलिए आप शनिवार सुबह स्नान के बाद साफ लोटा में जल लेकर थोड़े से काले तिल मिला लें. इसके बाद उस जल को पीपल के पेड़ की जड़ों में अर्पित कर दें. ऐसा करते हुए आप “ॐ शं शनैश्चराय नमः” मंत्र का जाप करना न भूलें. इसके बाद 7 बार पीपल की परिक्रमा करना न भूलें.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)