trendingNow12764517
Hindi News >>ऐस्ट्रो
Advertisement

7 पीढ़ियों के कष्‍ट होंगे दूर, सोमवती अमावस्‍या पर कर लें ये उपाय, पितरों का आशीर्वाद संवार देगा भाग्‍य

Somvati Amavasya 2025: पितृ दोष से निजात पाने के लिए अमावस्‍या का दिन उत्‍तम होता है. अमावस्‍या के दिन श्राद्ध-तर्पण करने से पितृ प्रसन्‍न होते हैं.

7 पीढ़ियों के कष्‍ट होंगे दूर, सोमवती अमावस्‍या पर कर लें ये उपाय, पितरों का आशीर्वाद संवार देगा भाग्‍य
Shraddha Jain|Updated: May 19, 2025, 04:00 PM IST
Share

Somvati Amavasya ke Upay: इस साल ज्‍येष्‍ठ अमावस्‍या 26 मई 2025, सोमवार को है. सोमवार को पड़ने के कारण इस अमावस्‍या को सोमवती अमावस्‍या कहा जाएगा. ज्‍येष्‍ठ अमावस्‍या के दिन शनि जयंती भी मनाई जाती है और पति की लंबी उम्र के लिए वट सावित्री व्रत भी रखा जाता है. अमावस्‍या के दिन भगवान विष्णु, महादेव और पितरों की पूजा-अर्चना करने का विधान है. यदि पितृ दोष हो तो अमावस्‍या के दिन पितृ दोष से निजात पाने के उपाय जरूर कर लेने चाहिए.

यह भी पढ़ें: शनि की चाल में बड़ा बदलाव, इन लोगों की किस्‍मत में लगेंगे चार चांद, पांचों उंगलियां घी में और सिर होगा कढ़ाई में

सोमवती अमावस्या 2025 डेट और शुभ मुहूर्त

वैदिक पंचांग के अनुसार, ज्येष्ठ माह की अमावस्या तिथि 26 मई को दोपहर 12 बजकर 11 मिनट पर प्रारंभ होगी और 27 मई को सुबह 8 बजकर 31 मिनट पर समाप्‍त होगी. ऐसे में सोमवती अमावस्या 26 मई को मनाई जाएगी. वहीं कुछ पंचांग में सोमवती अमावस्‍या के स्‍नान के लिए 27 मई को उचित माना गया है.

यह भी पढ़ें: महापापों से मुक्ति दिलाती है अपरा एकादशी, जान लें व्रत रखने का सही तरीका

सोमवती अमावस्‍या के उपाय

सुख-समृद्धि पाने का उपाय : धन, सुख-समृद्धि पाने के लिए सोमवती अमावस्या के दिन पीपल के पेड़ की पूजा-अर्चना करें. साथ ही दीपक जलाकर पीपल की आरती भी करें. मान्‍यता है कि ये उपाय करने से साधक को पितरों की कृपा भी प्राप्त होती है. जिससे जीवन में धन और सुख-समृद्धि बढ़ती है.
 
पितृ दोष दूर करने का उपाय : पितृ दोष दूर करने के लिए अमावस्‍या के दिन पितरों के निमित्‍त श्राद्ध-तर्पण करें. इसके साथ ही गरीबों को अपन सामर्थ्‍य अनुसार दान जरूर दें. इससे पितृ प्रसन्‍न होते हैं. सारे कामों में सफलता मिलने लगती है.

दीपदान : अमावस्‍या के दिन पवित्र नदी में स्‍नान-दान के साथ दीपदान जरूर करें. ऐसा करने से पितृ प्रसन्‍न होते हैं. पितृ दोष दूर होता है. पितृ दोष के कारण आ रही बाधाएं दूर होती हैं और काम बनने लगते हैं.

पितृ गायत्री मंत्र : अमावस्या के दिन पितृ गायत्री मंत्र का कम से कम 108 बार जाप जरूर करें.

यह भी पढ़ें: चेहरे के ये तिल होते हैं बेहद खास, हर कदम पर सौभाग्‍य चलता है साथ, मिलती है बेहिसाब धन-दौलत

(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Read More
{}{}