trendingNow12802300
Hindi News >>ऐस्ट्रो
Advertisement

Store Room Vastu Tips: घर की कौन सी दिशा में बनाना चाहिए स्टोर रूम? गलत नक्शा बर्बाद कर सकता है आपका भाग्य

Store Room Vastu Direction: घरों में स्टोर रूम का निर्माण करवाना सामान्य बात है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि घर में यह किस दिशा में और कहां बनाया जाना चाहिए. अगर आप इस संबंध में वास्तु नियम नहीं जानते तो बड़ा नुकसान उठा सकते हैं.

Store Room Vastu Tips: घर की कौन सी दिशा में बनाना चाहिए स्टोर रूम? गलत नक्शा बर्बाद कर सकता है आपका भाग्य
Devinder Kumar|Updated: Jun 16, 2025, 03:10 AM IST
Share

Vastu Tips for Store Room: हम सभी अपने घर में कोई न कोई कमरा या कोना ऐसा जरूर बनाते हैं, जिसे हम स्टोर रूम के रूप में इस्तेमाल करते हैं. वहां पर हम कम इस्तेमाल होने वाली चीजें रखते हैं. ऐसा करने से न केवल वह सामान सुरक्षित रहता है बल्कि घर भी साफ-सुथरा दिखता है. आमतौर पर लोग घर के किसी भी कोने में स्टोर रूम बनवा देते हैं लेकिन यह तरीका सही नहीं है. कहीं भी स्टोर रूम बनाने से वास्तु दोष पनप सकता है, जो आपकी सारी सुख-समृद्धि को खत्म कर सकता है. आज इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं कि अगर आप घर में स्टोर रूम बनवाने जा रहे हैं तो आपको कौन-कौन से वास्तु नियमों का पालन करना चाहिए. 

स्टोर रूम में क्या चीजें रखनी चाहिए?

सबसे पहले यह जान लें कि स्टोर रूम कबाड़ घर नहीं होता, जहां पर आप कोई भी चीज संभालकर रख दें. असल में यह वो जगह होती है, जहां पर कम इस्तेमाल होने वाली चीजें संभालकर रखी जाती हैं. जिससे जरूरत पड़ने पर उन्हें निकालकर यूज किया जा सके. इसलिए स्टोर रूम में फटी-पुरानी किताबें, पुराने अखबार, टूटी चीजें कभी न भरें. ऐसा न करने से घर में क्लेश और मानसिक तनाव पैदा हो सकता है. 

हर महीने जरूर करें ये काम

वास्तु नियमों के मुताबिक, स्टोर रूम को हमेशा साफ-सुथरा रखा जाना चाहिए. कोशिश करें कि हर 15 दिन में एक बार स्टोर रूम की सफाई कर दें. अगर 15 दिनों में संभव न हो तो महीने में एक बार जरूर सफाई कर ही दें. स्टोर रूम में हवा आने-जाने का पर्याप्त इंतजाम होना चाहिए, जिससे वहां पर सीलन न पनपे. वहां पर पर्याप्त रोशनी रहनी चाहिए. उसका दरवाजा पश्चिम या दक्षिण दिशा की ओर खुलना शुभ माना जाता है. 

स्टोर रूम बनाने की अशुभ दिशाएं

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में स्टोर रूम बनाने के लिए पूर्व और उत्तर दिशाएं अशुभ मानी जाती हैं. कहते हैं कि पूर्व की दिशा ऊर्जा के देवता सूर्य से जुड़ी है. ऐसे में अगर पूर्व दिशा में स्टोर रूम बनाया जाए तो जातक को किडनी रोग से जूझना पड़ सकता है. जबकि उत्तर दिशा में स्टोर रूम बनाने से हार्ट की बीमारी घेर सकती है. 

किस दिशा में बनाएं स्टोर रूम?

घर में स्टोर रूम बनाने के लिए सबसे शुभ दिशा दक्षिण-पश्चिम मानी जाती है. इसके अलावा उत्तर पश्चिम दिशा में बने स्टोर रूम को भी सर्वोत्तम माना जाता है. इन दोनों दिशाओं में से किसी एक में स्टोर रूम बनाने से व्यक्ति की निर्णय लेने की क्षमता मजबूत होती है बल्कि आय के विभिन्न स्रोत भी बनने शुरू हो जाते हैं. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Read More
{}{}