trendingNow12709490
Hindi News >>ऐस्ट्रो
Advertisement

मां लक्ष्‍मी की नाराजगी का संकेत हैं घर में हो रही ये घटनाएं, गरीब होने में नहीं लगेगी देर

धन की देवी मां लक्ष्‍मी नाराज हो जाएं तो घर से बरकत चली जाती है. घर के लोग पाई-पाई के लिए मोहताज हो जाते हैं. लिहाजा मां लक्ष्‍मी की नाराजगी से बचना बहुत जरूरी है.

मां लक्ष्‍मी की नाराजगी का संकेत हैं घर में हो रही ये घटनाएं, गरीब होने में नहीं लगेगी देर
Shraddha Jain|Updated: Apr 08, 2025, 07:48 AM IST
Share

Maa Lakxmi ke Naraaz Hone ke Sanket : वास्‍तु शास्‍त्र में उन संकेतों के बारे में बताया गया है, जो बताते हैं कि धन की देवी मां लक्ष्‍मी नाराज हैं या प्रसन्‍न. यदि लक्ष्‍मी माता प्रसन्‍न हों तो घर धन-दौलत से भर जाता है. वहीं लक्ष्‍मी जी की नाराजगी जातक को कंगाल कर देती हैं. इसलिए ऐसे कोई काम नहीं करने चाहिए जो मां लक्ष्‍मी को नाराज कर दें. यदि जाने-अनजाने में आपसे ऐसे काम हो गए हैं तो कुछ संकेतों के जरिए आप जान सकते हैं कि मां लक्ष्‍मी नाराज हो गई हैं. ताकि बचाव के उपाय किए जा सकें, वरना बुरे दिन शुरू होने में वक्‍त नहीं लगेगा. जानिए लक्ष्‍मी जी के नाराज होने के संकेत -  

यह भी पढ़ें: 3 राशियों में तांबे के पाए पर चलेंगे शनि, ढाई साल तक देंगे लाभ ही लाभ, थक जाएंगे नोट गिनते-गिनते

बार-बार गहने या पैसे खोना- यदि आपके गहने या पैसे बार-बार चोरी हो रहे हैं या खो रहे हैं तो सतर्क हो जाएं. अपनी कीमती चीजों को रखने में सावधानी बरतें. साथ ही हर शुक्रवार को मां लक्ष्‍मी की पूजा करके उन्‍हें केसर मिश्रित खीर का भोग लगाएं. फिर गरीबों में भी प्रसाद बांटें और खुद भी ग्रहण करें.

शुभ पौधों का सूखना - तुलसी के पौधे, मनी प्‍लांट का संबंध धन-समृद्धि से होता है. यदि अच्‍छी तरह से देखभाल करने के बाद भी ये पौधे बार-बार सूख रहे हैं तो यह भी मां लक्ष्‍मी के नाराज होने का इशारा है. यह भविष्‍य में किसी अशुभ घटना के होने का संकेत देता है. ऐसा होने पर तुलसी जी से माफी मांगें. नया तुलसी का पौधा लगाएं. रोज शाम को तुलसी के पास घी का दीपक लगाएं. मनी प्‍लांट में मौली बांधें. लेकिन घर में सूखे हुए पौधे ना लगे रहने दें. तुलसी के पौधे को सम्‍मानपूर्वक बहते हुए पानी में विसर्जित करें.

यह भी पढ़ें: शनि के साए में बुध ने बदली चाल, एक झटके में बदलेगी 5 राशि वालों की जिंदगी, शुरू होगा गोल्‍डन टाइम

पानी की बर्बादी - यदि घर के किसी नल से पानी टपकता हो या किसी भी तरीके से पानी की बर्बादी हो रही हो तो इसे तुरंत ठीक कराएं. वरना धन और मान-सम्‍मान की हानि कराता है.

पूजा का सिक्‍का खोना - यदि दिवाली पर खरीदा गया मां लक्ष्‍मी के चित्र वाला चांदी का सिक्‍का खो जाए तो यह बिल्‍कुल अच्‍छा नहीं होता है. मान लें मां लक्ष्‍मी आपसे नाराज हैं. नया सिक्‍का लेकर उसकी पूजा करें.

यह भी पढ़ें: घर की इस दिशा में शीशा लगाना बेहद शुभ, दिन-दूना, रात-चौगुना बढ़ता है पैसा, लबालब भरी रहती है तिजोरी

(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

 

Read More
{}{}