Aaj ka Rashifal By Shashishekhar Tripathi: 08 दिसंबर के दिन शतभिषा नक्षत्र और वज्र योग है. चंद्रमा कुंभ राशि में रहेंगे. आज के दिन भी पंचक का साया रहने वाला है इसलिए सोच समझकर ही कार्यों को करें. आज सुबह 9:46 से रात 8:55 तक भूलोक भद्रा रहेगी. कैसा रहेगा आज का दिन पढ़ें सभी 12 राशियों का दैनिक राशिफल.
मेष- मेष राशि के लोगों की सभी मोर्चां पर सक्रियता रहेगी, इसलिए आज आप महत्वपूर्ण कार्यों को तेजी से पूरा करने की कोशिश करेंगे. व्यापारी वर्ग के लिए आज का दिन लाभ दिलाने वाला रहेगा. युवा वर्ग दोस्तों यारों के साथ मनोरंजन का प्लान बनाएंगे, साथ मूवी देखना या कहीं घूमने जाना भी हो सकता है. जीवनसाथी से जो भी वादा किया है, उस पर खरा उतरने की कोशिश करेंगे. सेहत के लिहाज से दिन अनुकूल रहेगा.
वृष- कामकाज को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से इस राशि के लोगों का कई लोगों से मिलना जुलना बढ़ेगा. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से व्यापारी वर्ग की ख्याति बढ़ेगी, ज्यादा से ज्यादा लोग आपके कार्यस्थल के बारे में जानेंगे. पारिवारिक जिम्मेदारियों के बोझ में कमी आएगी और आज आप निजी जिंदगी को कुछ समय दे सकेंगे. विद्यार्थी वर्ग के लिए दिन शुभ है, पढ़ाई में मन लगेगा. कोलेस्ट्रॉल बढ़ने की आशंका है, इसलिए बचाव के तौर पर अभी से ही चिकनाई युक्त भोजन से परहेज करें.
मिथुन- मिथुन राशि के लोग कार्यस्थल पर सीनियर लोगों से तर्क वितर्क करने से बचें अन्यथा आपकी नौकरी पर खतरा मंडरा सकता है. कारोबार में बदलाव अपेक्षाजनक परिणाम दिलाने में मदद करेंगे. धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर मिलेगा, जहां शामिल होने से आप स्वयं में सकारात्मक ऊर्जा का संचार महसूस करेंगे. हंसी मजाक की बातों को दिल पर लेने से बचना है, अन्यथा आपके साथ-साथ आसपास का वातावरण भी खराब होने की संभावना रहेगी. हाथ पैर में चोट लगने की आशंका है, इसलिए ड्रिंक करने के बाद वाहन बिलकुल न चलाएं.
कर्क- इस राशि के जो लोग एजेंट का काम करते हैं, उन्हें अच्छे क्लाइंट मिलने की संभावना है. व्यापारी वर्ग प्रॉपर्टी में निवेश करने के लिए आगे बढ़ सकते हैं. युवा वर्ग करियर को लेकर काफी चिंतित रहेंगे, किस दिशा में आगे बड़े और कौन सी राह चुने आदि तरह के सवालों में उलझे हुए नजर आने वाले हैं. ससुराल पक्ष की ओर से कोई व्यक्ति आपके पास सहयोग की उम्मीद से आ सकता है. माता जी के इलाज को लेकर काफी भागदौड़ रहने वाली है. योग और प्राणायाम से दिन की शुरुआत करना आपकी सेहत के लिए उत्तम रहेगा.
सिंह- सिंह राशि के लोगों को कार्यस्थल के बड़े और अनुभवी व्यक्ति का समर्थन मिलेगा. व्यापारी वर्ग की बोली और व्यवहार का प्रभाव बढ़ेगा, जिस कारण लोग आपके साथ काम करने के लिए तैयार रहेंगे. युवा वर्ग में ड्राइविंग सीखने की रुचि जागेगी, जिसके लिए आज से ही आप कोशिश करते हुए नजर आने वाले हैं. परिवार के साथ समय बिताने का आनंद लेंगे, सबके साथ रहने से आप आंतरिक रूप से प्रसन्नता महसूस करेंगे. मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए नींद पर्याप्त मात्रा में लेनी है, समय पर सोने जागने का प्रयास करें.
कन्या- इस राशि के लोगों का इधर-उधर के कार्यों में मन लगने के कारण जरूरी कार्य में देरी की आशंका है. कार्यभार में वृद्धि के कारण नए कर्मचारी की जरूरत पड़ेगी, जिस कारण खर्च बढ़ने की आशंका है. लव पार्टनर के साथ बातचीत का सिलसिला शुरू होगा, यानी कि यदि आपके बीच बातचीत बंद थी, तो वहां शुरू हो सकती है. संपत्ति के बंटवारे को लेकर परिवार के साथ बैठक या चर्चा होने की संभावना है. चोट लगने की आशंका है, सावधानी के साथ अपने काम करें और ऐसे मरहम पट्टी में भी कोई लापरवाही न करें.
तुला- तुला राशि के लोग सहकर्मी के साथ सीमित दायरा रखते हुए सिर्फ प्रोफेशनल बातचीत ही करें. व्यापारी वर्ग ने यदि लोन के लिए अप्लाई कर रखा था, तो आपके काम बनने की संभावना है. युवा वर्ग कठिन कार्य से विचलित न हो क्योंकि यह आपकी कलात्मक और रचनात्मक गुणों को और निखारने का काम करेगा. छोटी-छोटी बातों को मुद्दा बनाने की बजाय इसे इग्नोर करें और घर का माहौल शांत रखें. शुगर बढ़ाने वाले भोजन को अवॉइड करें और कुछ एक्सरसाइज करना शुरू करें, जिससे फिटनेस मेंटेन रहें.
वृश्चिक- इस राशि के शैक्षिक क्षेत्र से जुड़े लोगों की जिम्मेदारी बढ़ने की आशंका है, लेकिन आप अपने कार्यों का आनंद उठाते हुए इसे करने का प्रयास करेंगे. कारोबार में भाई या घर के अन्य किसी सदस्य का हस्तक्षेप बढ़ने के कारण आपको क्रोध अधिक आने वाला है. मूड ठीक न होने के कारण लोगों की हंसी मजाक की बातें भी आपको तीर की तरह चुभने वाली है. जीवनसाथी की बिगड़ती सेहत देखकर कुछ तनाव में दिखेंगे. जिन लोगों को कमर दर्द की शिकायत है, वह लेटने बैठने के पॉश्चर पर ध्यान दें अन्यथा समस्या बढ़ सकती है.
धनु- धनु राशि के लोग योजनानुसार आगे बढ़ने की कोशिश करें. प्रॉपर्टी डीलर को कुछ लाभदायक सौदे मिलने के साथ रुके हुए कार्य भी पूरे होने की संभावना है. लव पार्टनर को समझने की कोशिश करें क्योंकि तभी आपके रिश्ते की नींव मजबूत होगी. घर के छोटे सदस्यों को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करें, उनका हौसला बढ़ाएं जिससे उनके आत्मविश्वास में वृद्धि हो सके. ठंडी खाने-पीने की चीजें सेहत के लिए हानिकारक साबित हो सकती है, मौसम के हिसाब से खानपान में बदलाव लाएं.
मकर- इस राशि के लोग मेहनत से कार्यक्षेत्र में अपनी पकड़ मजबूत बनाए रखने में सफल होंगे. ग्रहों की स्थिति को देखते हुए आज के दिन व्यापारिक वर्ग को उधारी पर व्यापार करने से बचना है. ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से कारोबार में वृद्धि की संभावना है. युवा वर्ग को किसी के भी बहकावे में आने से बचना है, क्योंकि लोग आपको भ्रमित करने की कोशिश कर सकते हैं. खर्च बढ़ने की आशंका है, फालतू के दिखावे से दूर रहे और बजट अनुसार ही काम करें. सेहत की बात करें तो गैस्ट्रिक की समस्या होने की आशंका है, लंबे समय तक खाली पेट रहने से बचें.
कुंभ- कुंभ राशि के जो लोग सीनियर पद पर कार्यरत है, वह कार्यक्षेत्र में उचित व्यवस्था बनाए रखने में सफल होंगे. सेवा व्यवसाय से जुड़ें लोगों के लिए दिन शुभ रहेगा, बड़ी संख्या में ग्राहक मिलने की संभावना है. विद्यार्थी वर्ग को सम्मान मिलने की संभावना है, परिवार की ओर से भी आपकी जमकर प्रशंसा होगी. घर का वातावरण अनुकूल रहेगा, घर के छोटों सदस्यों को किसी कार्य में सहयोग करना पड़ सकता है. खानपान में सुधार लाएं, जंक फूड से परहेज करें.
मीन- इस राशि के लोग कामकाज के दौरान अहंकार बीच में न लाएं, सहयोग लेने में संकोच न करें. जो लोग पैतृक कारोबार चलाते हैं, उन्हें इसे आगे बढ़ाने के मौके मिलेंगे. विद्यार्थी वर्ग के लिए दिन शुभ है, गुरु के मार्गदर्शन में आगे बढ़ने का मौका मिलेगा. धन को लेकर किसी बाहरी व्यक्ति या दोस्त से विवाद होने की आशंका है. संतान को मनमानी करने देने से रोकें, क्योंकि आपकी ढिलाई के कारण वह बिगड़ सकती है. महिलाओं का स्वास्थ्य खराब होने की आशंका है, इस ओर सतर्क रहें.