trendingNow12691751
Hindi News >>ऐस्ट्रो
Advertisement

TV Vastu Tips: घर की वो दिशा, जहां भूल से भी नहीं लगाना चाहिए टीवी; वरना बिखर जाता है हंसता-खेलता परिवार, झेलनी पड़ती परेशानी

Vastu Tips for TV: सभी घरों में टीवी का होना सामान्य बात है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक दिशा ऐसी है, जिस ओर गलती से भी टीवी नहीं लगाना चाहिए. ऐसा न करने पर हंसता-खेलता परिवार भी बिखरकर रह जाता है. 

TV Vastu Tips: घर की वो दिशा, जहां भूल से भी नहीं लगाना चाहिए टीवी; वरना बिखर जाता है हंसता-खेलता परिवार, झेलनी पड़ती परेशानी
Devinder Kumar|Updated: Mar 24, 2025, 05:28 AM IST
Share

Correct Direction to Install the TV: वास्तु शास्त्र का हमारे जीवन में अहम स्थान माना जाता है. यह हमें बताता है कि घर में कौन सी चीज कहां और कैसे रखी जानी चाहिए, जिससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़े और परिवार को सुख-समृद्धि हासिल हो. वास्तु नियमों का उल्लंघन करने पर हमें अनिष्ट परिणाम भोगने के लिए अभिशप्त होना पड़ता है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि घर में टीवी को किस दिशा में लगाया जाना चाहिए. जिससे परिवार में पॉजिटिव एनर्जी हर वक्त बहती हुई महसूस हो. 

क्या बेडरूम में लगा सकते हैं टीवी? 

वास्तु नियमों के अनुसार, बेडरूम में टीवी लगाने से हमेशा बचना चाहिए. ऐसा करने से पति-पत्नी के रिश्तों में तनाव आ सकता है. यदि आप अपने बेडरूम में लगा भी रहे हों तो ध्यान रखें कि उसे दक्षिण-पूर्व दिशा में ही लगाएं. यह अग्नि तत्व की दिशा मानी जाती है, जहां टीवी रखने से उसका नकारात्मक असर कम हो जाता है. बेडरूम में रखे उस टीवी को रात में कपड़े से जरूर ढंक दे. असल में आपका शयन कक्ष विश्राम और शांति के लिए होता है, जबकि टीवी इसके उलट काम करता है. 

खराब या बंद पड़े टीवी को निकाल दें

अगर आपका टीवी खराब हो गया है और वह ठीक नहीं हो पा रहा है तो उसे बेच दें. खराब टीवी को घर में बनाए रखने से नकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ता है. जिससे घर में कलह और तनाव की स्थिति पैदा होती है. साथ ही धन के स्रोत भी सूखने लग जाते हैं. ऐसे में आप खराब टीवी से जितना जल्दी हो सके, अपना पीछा छुड़ा लें. 

घर में कहां टीवा लगाना होता है शुभ?

घर में टीवी को हमेशा लिविंग रूम या दूसरे कमरों में ही लगाया जाना चाहिए. एक घर में कोशिश करें कि 2 से ज्यादा टीवी हर्गिज न हों. ऐसा न करने पर आपके घर की शांति हमेशा के लिए खत्म हो जाएगी. लिविंग रूम में भी वह टीवी दक्षिण पूर्व दिशा में लगाया जाना चाहिए. उस दिशा में टीवी लगाने से वह लंबे समय तक चलता है और बिजली उपकरण भी सही काम करते हैं. इस बात का खास ध्यान रखें कि दक्षिण दिशा में टीवी कभी नहीं लगाना चाहिए. यह दिशा यमराज की मानी जाती है. इसलिए इस दिशा में टीवी लगाने से बचना चाहिए. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Read More
{}{}