Vastu Direction for Kitchen: कई बार ऐसा होता है कि सही डाइट लेने, एक्सरसाइज करने, अच्छी लाइफस्टाइल फॉलो करने के बाद भी लोगों को कोई ना कोई शारीरिक समस्या बनी रहती है. वहीं कुछ घरों में बिना किसी बड़ी वजह के घर के सारे लोग अक्सर बीमार रहते हैं. इसके पीछे घर की नकारात्मक ऊर्जा, गलत दिशा में बना किचन या बेडरूम, टॉयलेट आदि भी जिम्मेदार होते हैं. वास्तु शास्त्र के अनुसार यदि रसोईघर गलत दिशा में बना हो तो बीमारी और कंगाली घर में डेरा जमा लेती हैं. आइए जानते हैं घर में किचन कहां होना चाहिए और कहां नहीं.
यह भी पढ़ें: घर की इस दिशा में शीशा लगाना बेहद शुभ, दिन-दूना, रात-चौगुना बढ़ता है पैसा, लबालब भरी रहती है तिजोरी
वास्तु अनुसार किचन
आग्नेय कोण में किचन - वास्तु शास्त्र के अनुसार घर का किचन दक्षिण-पूर्व दिशा या आग्नेय कोण में होना बहुत शुभ माना जाता है. यह दिशा अग्नि तत्व से जुड़ी होती है इसलिए इसे अग्नि कोण भी कहते हैं. अग्नि कोण के स्वामी शुक्र ग्रह हैं. दक्षिण पूर्व दिशा में बना किचन घर में सुख-समृद्धि तो लाता ही है घर के लोगों को सेहतमंद भी रखता है.
उत्तर-पूर्व दिशा (ईशान कोण) में किचन - उत्तर-पूर्व दिशा में किचन का होना गंभीर रोग का कारण बन सकता है. घर का कोई ना कोई सदस्य लंबे समय तक बीमार रहता है.
पश्चिम दिशा में किचन - घर में किचन का पश्चिम दिशा में होना भी अच्छा नहीं माना जाता है. इससे घर के लोगों का बार-बार बीमार पड़ने का खतरा बढ़ जाता है.
यह भी पढ़ें: इस दिशा में सिर करके सोना बेहद अशुभ; घेर लेती हैं बीमारियां, नहीं आती सुकून की नींद, खाली हो जाती है तिजोरी
पूर्व दिशा में बना किचन - वास्तु शास्त्र के अनुसार पूर्व दिशा में किचन बनाने के कुछ फायदे और कुछ नुकसान दोनों होते हैं. पूर्व दिशा में किचन होने से सुबह के समय सूर्य की रोशनी मिलती है, इससे किचन में सकारात्मकता रहती है. किचन में कीटाणु नहीं रहते.
दक्षिण पश्चिम दिशा में किचन - दक्षिण-पश्चिम दिशा को नैऋत्य कोण कहते हैं और इस दिशा में किचन बनाने की गलती कभी ना करें. इसे वास्तु शास्त्र में सबसे ज्यादा अशुभ माना गया है. दक्षिण-पश्चिम दिशा में किचन होने से बेवजह के खर्चे बढ़ जाते हैं. बीमारियां डेरा जमा लेती हैं. कोई सदस्य दुर्घटना का शिकार हो सकता है.
यह भी पढ़ें: इस दिशा में मुंह करके भोजन करना डुबा देता है कर्ज में, दिनों-दिन गिरती है सेहत
कर लें ये उपाय
गलत दिशा में बना किचन कई तरह के वास्तु दोष पैदा करता है. लिहाजा इससे बचाव के लिए कुछ उपाय कर सकते हैं. साथ ही किचन में सुबह और शाम लोबान का धुआं फैलाएं. इसके अलावा किचन में उत्तर-पूर्व दिशा में सिंदूरी गणेश जी की तस्वीर लगाएं. इससे लाभ हो सकता है. साथ ही अग्नि कोण यानी दक्षिण-पूर्व दिशा के मध्य भाग में एक लाल रंग का बल्ब लगा लें. चाहे तो इसे 24 घंटे जलने दें. नहीं तो कम से कम सुबह-शाम जरूर जला दें. ऐसा करने से किचन का वास्तु दोष दूर होता है. साथ ही हर शुक्रवार को चावल की खीर या नारियल के लड्डू बनाएं.
यह भी पढ़ें: बड़े बिजनेस टायकून बनते हैं इन तारीखों में जन्मे लोग, दूर देशों तक फैलता है कारोबार
(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)