trendingNow12716293
Hindi News >>ऐस्ट्रो
Advertisement

ये घटनाएं चीख-चीखकर देती हैं घर में वास्‍तु दोष होने का संकेत, बचाव के लिए तुरंत कर लें ये उपाय

Vastu Dosh ke Sanket: घर में हो रही घटनाएं खुद बताती हैं कि घर वास्‍तु दोष के साए में है. यदि समय रहते इन्‍हें पहचान लें और वास्‍तु दोष निवारण के उपाय कर लें तो बड़े नुकसान से बच सकते हैं.

ये घटनाएं चीख-चीखकर देती हैं घर में वास्‍तु दोष होने का संकेत, बचाव के लिए तुरंत कर लें ये उपाय
Shraddha Jain|Updated: Apr 14, 2025, 08:37 AM IST
Share

Vastu Dosh ke Lakshan: वास्तु शास्त्र में वास्तु दोष के बारे में विस्‍तार से बताया गया है क्‍योंकि वास्‍तु दोष अमीर आदमी को भी कंगाल कर सकता है. स्‍वस्‍थ आदमी को बीमार कर देता है. घर में झगड़े-कलह होते हैं. ना तरक्‍की मिलती है ना घर में पैसा टिकता है. मां लक्ष्‍मी समेत सारे देवी-देवता नाराज हो सकते हैं. ऐसे में जल्‍द से जल्‍द वास्‍तु दोष को पहचान कर उसे दूर कर लेने के उपाय कर लेने चाहिए.

यह भी पढ़ें: नौकरी में आएगी परेशानी, किस्‍मत भी नहीं देगी साथ! 1 महीने तक इन लोगों को परेशान करेंगे ग्रहों के राजा 'सूर्य'

क्‍या होता है वास्‍तु दोष?

वास्तु शास्त्र के मुताबिक, जब घर में ऊर्जा का असंतुलन हो जाता है, नकारात्‍मक ऊर्जा बढ़ जाती है तो वास्‍तु दोष पैदा होता है. ऊर्जा के असंतुलन के पीछे वजह घर के कमरों, किचन, बाथरूम, फर्नीचर, जल स्‍थान आदि का गलत जगह पर होना या दीवारों पर गलत रंगों का इस्‍तेमाल आदि कई वजह हो सकते हैं. इससे घर में बढ़ी नकारात्‍मक ऊर्जा घर में तनाव, आर्थिक तंगी, अशांति, नाकामी बढ़ाती है.

यह भी पढ़ें: मई से अमीर होंगे वृष समेत 3 राशि वाले लोग, डेढ़ साल तक क्रूर ग्रह 'केतु' देंगे इतना धन जितना सोचा भी नहीं होगा

वास्‍तु दोष होने के संकेत

- यदि ठीक-ठाक कमाई के बाद भी हमेशा पैसों की तंगी बनी रहती है या घर में पैसा टिकता ही नहीं है तो इसकी वजह वास्तु दोष हो सकती है.

- यदि घर के लोग बिना किसी वजह के अक्‍सर बीमार रहें. उन्‍हें थकान, नींद की कमी, अनजाना डर सताए तो यह भी वास्‍तु दोष का लक्षण हो सकता है. ऐसे में डॉक्‍टर को दिखाने के साथ-साथ घर के वास्‍तु दोष को दूर करने की भी कोशिश करें.

- घर में बेवजह झगड़े-कलह होना, लोगों में गुस्‍से की अधिकता की वजह भी वास्तु दोष हो सकती है.

- टैलेंटेड होने, काफी प्रयास और मेहनत करने के बाद भी करियर में सफलता न मिले तो इसके पीछे की वजह भी वास्तु दोष हो सकती है.

यह भी पढ़ें: वैशाख महीना शुरू, 30 दिन तक कर लें ये एक काम, आधा दर्जन से ज्‍यादा दोषों से मिलेगी मुक्ति

वास्‍तु दोष दूर करने के तरीके

- घर में यदि टूटी हुई झाड़ू, टूटे हुए बर्तन, फटे-पुराने कपड़े, टूटा फर्नीचर, जंग लगे ताले, बंद घड़ी, लोहे का खराब सामान, बंद पड़े इलेक्‍ट्रॉनिक आइटम्‍स जैसी खराब चीजें हैं तो उन्‍हें तुरंत घर से बाहर करें. ये चीजें आपके जीवन को बद से बदतर बनाती हैं.

- घर के दरवाजे-खिड़की, अलमारी आदि खराब हों या खोलने-बंद करने में आवाज करते हों तो उन्‍हें तुरंत ठीक कराएं.

- बाथरूम गंदी ना रखें, ना ही इसका फर्श, दरवाजे खराब टूटे हों. इससे पैदा हुआ राहु दोष आपको दिन-ब-दिन कंगाल करता जाएगा.

- वास्तु दोष को दूर करने के लिए घर में दक्षिण-पूर्व दिशा में गणपति बप्पा की प्रतिमा रख सकते हैं.

- घर में उत्तर-पूर्व दिशा में सूरज या नदियों की तस्वीर लगाना शुभ होता है. इससे वास्तु दोष से छुटकारा पाने में मदद मिलती है और घर में खुशहाली आती है.

- घर के मंदिर को कभी गंदा ना रखें, ना ही इसके आसपास कोई अपवित्र वस्‍तु रखें. वरना धन की देवी मां लक्ष्मी की नाराजगी आपको सड़क पर ला देगी.

यह भी पढ़ें: Saptahik Ank Rashifal: इन जन्‍मतारीख वालों के लिए अगले 7 दिन बहुत शुभ, वजह जानकर दिल खुश हो जाएगा

(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Read More
{}{}