trendingNow12191597
Hindi News >>ऐस्ट्रो
Advertisement

घर में कुबेर देव का वास बनाए रखने के लिए एक्वेरियम में रखें सिर्फ इतनी फिश, बनी रहेगी धन की आवक

Vastu Tips For Exam: वास्तु शास्त्र के अनुसार यदि यहां कुछ ऐसे उपाय बताए जा रहे हैं जो व्यक्ति को वास्तुदोष के अलावा कई और समस्याओं से निजात दिला सकती हैं. आइए विस्तार में शास्त्रों में बताए गए इन तस्वीरों के बारे में जानते हैं जिनसे व्यक्ति की परेशानी से निजात मिल सकता है.

 
vastu tips for aqurium
vastu tips for aqurium
shilpa jain|Updated: Apr 06, 2024, 12:53 PM IST
Share

Vastu Tips For Home: वास्तु शास्त्र के अनुसार कई बार घर का निर्माण नहीं हो पाता है. जिसकी वजह से उसे कई प्रकार की वास्तुदोष के साथ ही अन्य परेशानियों का सामना करना पड़ता है. जिसकी वजह से घर के सदस्यों के बीच आपसी कलह, आर्थिक परेशानी, मानसकि अशांति और अन्य प्रकार की परेशानियां व्यक्ति के घर को नर्क में बदलने में देर नहीं करती है. ऐसे में वास्तु शास्त्र में कुछ ऐसे उपाय बताए गए हैं जिससे व्यक्ति को इन वास्तुदोष और परेशानियों से छुटकारा मिल सकता है.

वास्तु दोष को दूर करने के उपाय

यदि घर में लगातार कोई अनहोनी या परेशानी बनी हुई है तो ऐसे में पानी में फिटकरी और सेंधा नमक डालकर पूरे घर में पोंछा लगाएं. वहीं घर में जहां मंदिर है वहां पर एक कटोरे में फिटकरी के साथ गोमती चक्र और शंख में चावल भर कर रख दें. ऐसा करने से वास्तु दोष से छुटकारा मिलेगा.
 
घर में शांत वातावरण बनाने के उपाय

यदि घर में किसी भी प्रकार की नकारात्मक उर्जा को महसूस कर रहे हैं तो दीवारों पर नदी, झरना और नेचर से जुड़ी तस्वीर लगा सकते हैं. इन तस्वीरों को हमेशा घर की उत्तर दिशा में ही लगाएं. ऐसा करने से घर में शांत वातावरण और सकारात्मक ऊर्जा बनी रहेगी.

Destroy Enemies Upay: शत्रुओं के नाश के लिए आने वाले 9 दिन बेहद उत्तम, 9 से 17 अप्रैल तक करें ये काम
 

घर में बरकत बनाए रखने के उपाय

यदि घर के ईशान कोण में एक्वेरियम रखा जाए तो इससे घर में बरकत बनी रहेगी. लेकिन इस बात का खास ध्यान रखें कि एक्वेरियम में हमेशा मछलियों का संख्या विषम में ही हो. इसके अलावा एक्वेरियम के लिए गोल्ड फिश और अरोवाना फिश सबसे बेस्ट होती हैं. वहीं पितरों की तस्वीरों को यदि घर की दक्षिण दिशा में लगाते हैं तो उनका आशीर्वाद हमेशा बना रहता है.  

Dhirendra Shastri: धीरेंद्र शास्त्री ने दिए भाग्य चमकाने के टिप्स, इन 5 कार्यों से आप खुद देते हैं दुर्भाग्य को न्योता
 

बच्चों की पढ़ाई के लिए खास उपाय

यदि एग्जाम नजदीक है और बच्चों की पढ़ाई को लेकर टेंशन में हैं तो ऐसे में घर की दिवारों पर मैना और तोते की तस्वीर लगानी लाभदायक होता है. वहीं आर्थिक उन्नति के लिए घर में सात घोड़े की तसवीर लगाना शुभ माना गया है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

 

Read More
{}{}