trendingNow12793977
Hindi News >>ऐस्ट्रो
Advertisement

Vastu Niyam for Shoes-Slippers: घर की वो 4 जगहें, जहां पर भूल से भी नहीं रखने चाहिए जूते-चप्पल; वरना बिगड़ जाता है भाग्य

Vastu Tips for Shoes-Slippers: बाहर आने-जाने के लिए हम सभी लोग जूते-चप्पलों का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन बहुत कम लोग जानते हों कि 4 जगहें ऐसी हैं, जहां पर गलती से भी जूते-चप्पल नहीं रखने चाहिए वरना भाग्य के रूठते देर नहीं लगती है. 

Vastu Niyam for Shoes-Slippers: घर की वो 4 जगहें, जहां पर भूल से भी नहीं रखने चाहिए जूते-चप्पल; वरना बिगड़ जाता है भाग्य
Devinder Kumar|Updated: Jun 10, 2025, 02:58 AM IST
Share

Vastu Rules Related Shoes-Slippers: कई लोग घर में जूते-चप्पलों को घर में कहीं भी इधर-उधर रख देते हैं. वास्तु शास्त्र में ऐसा करना गलत माना गया है. वास्तु नियमों के अनुसार, यदि आप गलत जगह पर जूते-चप्पल रख देते हैं तो इससे घर में नेगेटिव ऊर्जा बढ़ सकती है. साथ ही घर में अशांति, तनाव और गरीबी छाने लग जाती है. आज हम उन 4 जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां पर जूते-चप्पल रखना अशुभ माना गया है. 

घर में कहां न रखें जूते-चप्पल?

बेडरूम 

वास्तु शास्त्र के मुताबिक, बेडरूम एक ऐसी जगह होती है. जहां पर दिनभर का थका-हारा व्यक्ति आराम करता है. ऐसे में बेडरूम के अंदर बिस्तर के नीचे गलती से भी जूते-चप्पल नहीं रखने चाहिए. ऐसा करने से दांपत्य जीवन में परेशानियां शुरू हो सकती हैं, जिससे घर तबाह हो जाते हैं. इसके बजाय जूतों को बाहर रेक पर रखना चाहिए. 

रसोई 

घर की रसोई में कभी भी जूते-चप्पल नहीं रखने चाहिए. उस जगह को मां अन्नपूर्णा का वास माना जाता है. वह सफाई को बेहद पसंद करती हैं. अगर आप वहां पर जूते-चप्पल लेकर जाते हैं तो इससे गंदगी और नेगेटिव एनर्जी भी अंदर पहुंच सकती है. जिससे सेहत और धन के मामलों में तंगी हो सकती है. 

पूजा कक्ष 

घर के पूजास्थल पर देवी-देवी देवताओं का वास माना जाता है. वह एक ऐसी जगह है, जहां पर हमेशा सकारात्मक ऊर्जा महकी रहती है. जिस कमरे में पूजा कक्ष बना हो, वहां पर गलती से भी जूते-चप्पल पहनकर नहीं जाना चाहिए. ऐसा करने से मानसिक समस्याएं झेलनी पड़ती हैं.

मुख्य द्वार 

घर के मुख्य द्वार के ठीक सामने कभी भी जूते-चप्पल नहीं रखने चाहिए. यही वह जगह होती है, जहां से होकर मां लक्ष्मी समेत सभी देवी-देवता घर के अंदर प्रवेश करते हैं और परिवार के लोगों पर अपना आशीर्वाद बरसाते हैं. इस जगह पर चप्पल रखने से उनका मार्ग बाधित हो जाता है. इसलिए वहां पर जूते-चप्पल रखने से बचना चाहिए. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Read More
{}{}