trendingNow12709587
Hindi News >>ऐस्ट्रो
Advertisement

कांच टूटना अच्‍छा या बुरा? वास्‍तु शास्‍त्र में बताया गया है सही जवाब और भविष्‍य के संकेत

Vastu Shastra: वास्‍तु शास्‍त्र में कांच टूटने से जुड़े अहम संकेतों के बारे में बताया है. ये संकेत बताते हैं कि कांच या शीशे का टूटना शुभ होगा या अशुभ.

कांच टूटना अच्‍छा या बुरा? वास्‍तु शास्‍त्र में बताया गया है सही जवाब और भविष्‍य के संकेत
Shraddha Jain|Updated: Apr 08, 2025, 09:30 AM IST
Share

Vastu Shastra For Breaking Mirror: वास्‍तु शास्‍त्र में दिशाओं, विभिन्‍न चीजों के रखने के सही स्‍थान के अलावा शुभ-अशुभ संकेतों, शगुन-अपशगुन के बारे में भी बताया गया है. इसमें कांच टूटना या शीशे का चटकना भी शामिल है. हिंदू धर्म और ज्‍योतिष में कांच टूटने को अहम घटना माना गया है. इसका लोगों के जीवन पर बड़ा असर पड़ता है. कांच टूटना अच्‍छा होता है या बुरा यह समय और स्थिति पर निर्भर होता है. आइए जानते हैं कांच का टूटना अच्‍छा होता है या बुरा?

यह भी पढ़ें: शनि के साए में बुध ने बदली चाल, एक झटके में बदलेगी 5 राशि वालों की जिंदगी, शुरू होगा गोल्‍डन टाइम

 
कांट टूटना शुभ या अशुभ?

कांच टूटने को लेकर लोगों में कई तरह की राय हैं. कुछ मामलों में इसे अच्‍छा माना जाता है तो अधिकांश मामलों में कांच या शीशा टूटना अशुभ माना जाता है. जानिए इस मामले में वास्‍तु शास्‍त्र क्‍या कहता है.

अचानक कांच या शीशा चटकना : यदि अचानक अपनेआप खिड़की का कांच टूट जाए या शीशा चटक जाए तो यह शुभ होता है. वास्‍तु शास्‍त्र के अनुसार ऐसा तभी होता है जब कोई विपत्ति आने वाली होती है. घर में लगे कांच या शीशे अपने ऊपर ये संकट ले लेते हैं और चटक जाते हैं. जिससे आप पर आने विपत्ति टल जाती है. ध्‍यान रहे कि जब भी ऐसी घटना हो तुरंत उस हिस्‍से की अच्‍छी तरह सफाई करें और कांच के हर एक टुकड़े का बाहर फेंक दें. अचानक कांच चटकना धन आगमन या अच्‍छी घटना होने का संकेत भी हो सकता है.

यह भी पढ़ें: घर की इस दिशा में शीशा लगाना बेहद शुभ, दिन-दूना, रात-चौगुना बढ़ता है पैसा, लबालब भरी रहती है तिजोरी

बार-बार कांच टूटना : यदि बार-बार घर में कांच के बर्तन टूटें या शीशे टूटें तो ये अच्‍छा नहीं है. यह घर में नकारात्‍मकता बढ़ने का संकेत है. सावधानी से काम करने के साथ-साथ घर में सुबह-शाम कपूर जलाकर पूरे घर में दिखाएं.

बाहर निकलते समय टूटे : यदि कोई घर से निकल रहा हो या जरूरी काम से जा रहा हो और तब कांच गिरकर टूट जाए तो यह अपशगुन होता है. ऐसी स्थिति में 5 मिनट रुकें. भगवान से प्रार्थना करें, फिर निकलें.

यह भी पढ़ें: 3 राशियों में तांबे के पाए पर चलेंगे शनि, ढाई साल तक देंगे लाभ ही लाभ, थक जाएंगे नोट गिनते-गिनते

(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Read More
{}{}